Happy Birthday Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 26 साल की हो चुकी हैं. मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) के घर 15 मार्च, 1993 को जन्मी आलिया की गिनती उन सेलेब्स में होती है, जिन्होंने बेहद कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. 6 साल के अपने छोटे से करियर में अलग-अलग तरह के किरदार कर आलिया ने खुद को एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित किया है. शायद यही वजह है कि वह बॉलीवुड के कई सितारों की फेवरेट भी हैं. मुंबई में पली-बढ़ी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जमनाबाई नर्सरी स्कूल से पढ़ाई पूरी की. इसके बाद साल 2012 में धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा. फिल्म हिट रही और आलिया के करियर ने रफ्तार पकड़ी.
अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की धांसू जोड़ी, 'बदला' ने पहले हफ्ते कमाए इतने करोड़
आमतौर पर एक्ट्रेस अपने शुरुआती करियर में छोटे और ग्लैमरस रोल करना पसंद करती हैं. लेकिन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी दूसरी ही फिल्म 'हाइवे (2014)' में डी-ग्लैम अवतार में नजर आईं. '2 स्टेंट्स (2014)', 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां (2014)' जैसी दो हिट देने के बाद शानदार (2015) ने उनकी कामयाबी पर रोक लगाई और फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
इस बाद साल 2016 में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने तीन हिट फिल्में दी. 'कपूर एंड सन्स' में उनके किरदार को पसंद किया गया. 'उड़ता पंजाब' में डी-ग्लैम अवतार में दिखीं आलिया की परफॉर्मेंस को सराहा गया. वही, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डियर जिंदगी' में उनकी जोड़ी खूब जमी.
अजय, अनिल, माधुरी की तिकड़ी का कमाल, 'टोटल धमाल' से कमाए इतने करोड़
2017 में फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की. फिलहाल, आलिया इन दिनों रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'बह्मास्त्र' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. गुरुवार को आलिया भट्ट को एक और तोहफा मिला, जब मशहूर फिल्मकार एस राजामौली ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए कास्ट किया है.
अपने छोटे से करियर में आलिया ने न सिर्फ एक्टिंग की कला दिखाई, बल्कि उनकी सिंगिंग स्किल्स को भी काफी सहारा गया. उनके पास ब्रांड एंडोर्समेंट की कोई कमी नहीं है, साथ ही फैशन की दुनिया में आलिया हिट हैं.
VIDEO: केवल जागरूकता और इच्छा शक्ति से ही कामयाबी पायी जा सकती है- आलिया भट्ट
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं