
Made In India: गुरु रंधावा के साथ एल्नाज नोरौजी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुरु रंधावा का नया वीडियो रिलीज
यूट्यूब पर मचा रहा तहलका
ट्रेंडिंग में नंबर वन
Raat Kamaal Hai: 'सूट' और 'पटोला' के बाद गुरु रंधावा का नया पार्टी नंबर, खुशाली के साथ मचाया धमाल
यह म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज द्वारा प्रोड्यूस की गई है. जबकि इस गाने के कम्पोजर, सिंगर और राइटर खुद गुरु रंधावा हैं. रंधावा के डायहार्ड फैन्स ने इस गाने को बेहद ही कम समय में अन्य म्यूजिक वीडियो की तरह इसे भी पॉपुलर बना दिया. बता दें कि इस गाने में रंधावा लड़की की खूबसूरती की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह बता रहे हैं कि यह लड़की बिल्कुल मेड इन इंडिया जैसी दिखाई दे रही है.
गुरु रंधावा के लगभग सारे गाने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं. एल्नाज जोकि पहली बार किसी म्यूजिक एल्बम में दिखाई देने वाली हैं, इसे लेकर वह काफी उत्सुक भी हैं.
Patola: सूट-सूट के बाद गुरु रंधावा के इस गाने पर थिरके इरफान खान, 24 घंटे में मिले 36 लाख व्यूज
एल्नाज ने कहा, 'गुरु अपने हेयरस्टाइल में काफी जुदा अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. मैं सोच रहा थी कि मेरा अनुभव कैसा होगा, लेकिन मुझे यह कहना होगा कि गुरू के साथ शूटिंग करके काफी मजा आया.' एल्नाज नेटफ्लिक्स पर आने वाला शो 'सैक्रेड गेम्स' सीरीज में भी दिखेंगी. इस सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे भी दिखाई देंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं