विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

यह क्या GST पर एक और फिल्म, नाम है 'गलती सिर्फ तुम्हारी'

अभी GST को लागू हुए कुछ समय ही गुजरा है लेकिन फिल्म जगत में यह टॉपिक काफी छाया हुआ है.

यह क्या GST पर एक और फिल्म, नाम है 'गलती सिर्फ तुम्हारी'
GST फिल्म का पोस्टर
नई दिल्ली: अभी GST को लागू हुए कुछ समय ही गुजरा है लेकिन फिल्म जगत में यह टॉपिक काफी छाया हुआ है. हाल ही में तमिल फिल्म ‘मर्सल’ में इसके GST से जुड़े डायलॉग को लेकर काफी हंगामा हुआ था, अब एक फिल्म का नाम ही ‘GST’ रख दिया गया है. हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने यह नहीं बताया है कि फिल्म GST को लेकर बनी है या नहीं लेकिन उन्होंने इसका नाम जरूर GST रख दिया है यानी ‘गलती सिर्फ तुम्हारी (GST).’ 

यह भी पढ़ें : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री के बारे में जानें क्या बोले करण जौहर?

फिल्म की प्रोड्यूसर सारिका एस. सजोत है. वे फिल्म के बारे में बताती हैं, “फिल्म को हाल ही में कम्पलीट किया गया है. फिल्म का पोस्टर नार्मल फिल्मो की पोस्टर से अलग है जो ऑडियंस को अट्रैक कर रहा है (GST) मतलब "गलती सिर्फ तुम्हारी" फिल्म का नाम है. यह मनोरंजक एवं सन्देशपूर्ण रिवेंज ड्रामा है.”

सारिका इस फिल्म को लेकर काफी कॉंफिडेंट हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर सूर्यकांत त्यागी है. फिल्म 17 नवंबर को रिलीज हो रही है.

VIDEO: रोहित शेट्टी के साथ ख़ास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
GST
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com