
GST फिल्म का पोस्टर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म का नाम है गलती सिर्फ तुम्हारी
रिवेंज ड्रामा है फिल्म
17 नवंबर को होगी रिलीज
यह भी पढ़ें : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रोमांटिक केमिस्ट्री के बारे में जानें क्या बोले करण जौहर?
फिल्म की प्रोड्यूसर सारिका एस. सजोत है. वे फिल्म के बारे में बताती हैं, “फिल्म को हाल ही में कम्पलीट किया गया है. फिल्म का पोस्टर नार्मल फिल्मो की पोस्टर से अलग है जो ऑडियंस को अट्रैक कर रहा है (GST) मतलब "गलती सिर्फ तुम्हारी" फिल्म का नाम है. यह मनोरंजक एवं सन्देशपूर्ण रिवेंज ड्रामा है.”
सारिका इस फिल्म को लेकर काफी कॉंफिडेंट हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर सूर्यकांत त्यागी है. फिल्म 17 नवंबर को रिलीज हो रही है.
VIDEO: रोहित शेट्टी के साथ ख़ास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...