विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

होने वाली पत्नी से मिलने के लिए दूल्हे ने स्टेज पर किया ऐसा काम, देखने वालों को आ गया गुस्सा, बोले- इतनी क्या जल्दी थी?

एक मजेदार वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद जहां आपको हंसी आएगी, वहीं दूसरी तरफ दूल्हे पर गुस्सा भी. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि आखिर इतनी भी क्या जल्दी थी!

होने वाली पत्नी से मिलने के लिए दूल्हे ने स्टेज पर किया ऐसा काम, देखने वालों को आ गया गुस्सा, बोले- इतनी क्या जल्दी थी?
शादी का यह वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

फिल्मों की शादियों की बात की जाए तो इसे किसी फेयरी टेल की तरह दिखाया जाता है. हालांकि रियल लाइफ वेडिंग फिल्मों में दिखाई जाने वाली शादियों से बिलकुल अलग होती हैं. असल जिंदगी की शादियों में कभी-कभार कुछ ऐसा हो जाता है, जो इंसान को ताउम्र याद रहता है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद जहां आपको हंसी आएगी, वहीं दूसरी तरफ दूल्हे पर गुस्सा भी. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि आखिर इतनी भी क्या जल्दी थी!

यू-ट्यूब पर मौजूद इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख चुका है. इस वीडियो में शादी की ढेरों मजेदार घटनाएं हैं, लेकिन जिस क्लिप के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह 2 मिनट 27 सेकंड पर शुरू होता है. इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज पर जाने वाली है और दूल्हा उसका हाथ पकड़ कर खड़ा है. दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. तभी अचानक दूल्हा जोर से लड़की को खींचता है और लड़की भारी लहंगे के साथ खुद को मैनेज नहीं कर पाती और स्टेज पर धड़ाम से गिर जाती है. 

इस वायरल हो रहे वीडियो में लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इतनी भी क्या जल्दी थी भाई. वो खुद से आ जाती". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ऐसे लड़कों को मुझे मारने का मन करता है". कुल मिलाकर लोगों को यह वीडियो क्लिप बहुत पसंद आ रहा है और वे इस पर अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं.

इसे भी देखें :पीएम मोदी को मिला पहला लता दीनानाथ मंगेशकर सम्मान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wedding Video, Wedding Funny Video, Wedding Stage Funny Videos, Varmala Video, Varmala Funny Video, Groom Pulled Bride, Groom Pulled Bride On Stage, Bridegroom Funny Video, Bride Funny Video, Groom Funny Video, दूल्हे ने दुल्हन को खींचा, दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन को खींचा, Bride Fall, Bride Funny Fall, Bride Funny Fall On Stage, Viral Video, स्टेज पर गिरी दुल्हन, Groom Pulls Bride On Stage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com