विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2025

इस एक्टर को गुरु मानते थे गोविंदा, स्क्रिप्ट पढ़े बिना, नाम सुनते ही कर लेते थे फिल्म साइन, पत्नी सुनीता लगाती थी अपने रूम में फोटो

गोविंदा ने करियर में 130 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिसमें धर्मेंद्र के साथ कौन-कौन सी फिल्म की है, यहा जानें.

इस एक्टर को गुरु मानते थे गोविंदा, स्क्रिप्ट पढ़े बिना, नाम सुनते ही कर लेते थे फिल्म साइन, पत्नी सुनीता लगाती थी अपने रूम में फोटो
गोविंदा ने पहली बार धर्मेंद्र के साथ साल 1987 में फिल्म दादागिरी में काम किया था
नई दिल्ली:

डांसिंग स्टार गोविंदा का फिल्मी करियर सुपरहिट रहा है, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें मिस करते हैं. गोविंदा ने पिछली बार साल 2009 में आई फिल्म पार्टनर हिट दी थी, इससे पहले और बाद से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं. गोविंदा का बॉलीवुड करियर खत्म हो चुका है, हालांकि वो भी सनी देओल की तरह दमदार वापसी की जुगत में लगे हुए हैं. 80 के दशक में सिनेमा में कदम रखने वाले गोविंदा को एक्टिंग विरासत से मिली थी. उनके पिता बतौर एक्टर काम कर चुके हैं. ऐसे में गोविंदा ने डेब्यू ईयर में ही 5 फिल्मों में काम किया था. कहा जाता है कि अपने शुरुआती करियर में गोविंदा केवल उन्हीं फिल्मों को साइन करते थे, जिनका नाम दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्मों के नाम पर होता था. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह माजरा.

गोविंदा बिना पढ़े साइन करते थे फिल्म
गौरतलब है कि गोविंदा बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही फिल्में साइन कर लेते थे और अभिनेता की अक्सर इसी बात के लिए आलोचना की जाती रही है, लेकिन वे अपने विश्वास से नहीं डिगे. इस बारे में बात करते हुए गोविंदा ने कहा था, 'यह सब शोला और शबनम से शुरू हुआ, जो हिट रही और उसके बाद उनकी (धरम जी की) फिल्म का नाम फिर से 'आंखें' आया. यह लंबे समय तक चलता रहा, मेरा मानना है कि फिल्म का हिट होना या फ्लॉप होना, फिल्म के शीर्षक से तय होता है'. गोविंदा ने हमेशा से ही धर्मेंद्र को बड़ा स्टार और गुरु माना है.  

धर्मेंद्र और गोविंदा की फिल्में

गोविंदा ने पहली बार धर्मेंद्र के साथ साल 1987 में फिल्म दादागिरी में काम किया था. इसके बाद यह जोड़ी पाप को जलाकर राख कर दूंगा, लोहा, जुल्म हुकूमत, रखवाले, कौन करे कुर्बानी, सच्चाई की ताकत और लाठी में नजर आई. गोविंदा ने अपने अब तक के करियर में 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और धर्मेंद्र अपने छह दशक के लंबे करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं. उन्हें पिछली बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था. वहीं, गोविंदा की पिछली फिल्म रंगीला राजा (2019) थी, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. 

प्रेग्नेंसी में देखती थीं धर्मेंद्र की फोटो

सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja Govinda) ने इंडियन आइडल के मंच पर बताया था, जब वह मां बनने वाली थीं तो ची-ची (गोविंदा) ने उन्हें धर्मेंद्र जी की फोटोज लाकर दी थीं, जिसे देख उन्होंने इतना अच्छा प्रोडक्ट (यशवर्धन को जन्म) दिया.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com