विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2023

जब देर रात सलमान खान ने गोविंदा को किया कॉल....'चीची भाई वो फिल्म आप छोड़ दो मुझे देदो'

गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस किस्से के का जिक्र किया था. उस वक्त गोविंदा करियर के पीक पर थे और कई हिट फिल्में दे चुके थे.

जब देर रात सलमान खान ने गोविंदा को किया कॉल....'चीची भाई वो फिल्म आप छोड़ दो मुझे देदो'
गोविंदा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा जिन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दीं. लेकिन एक बार सलमान खान के कहने पर उन्होंने एक सुपरहिट फिल्म छोड़ दी थी. उन्होंने भाईजान के कहने पर डेविड धवन की 1997 की फिल्म जुड़वा छोड़ी थी जिसमें करिश्मा कपूर भी लीड रोल में थीं.

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में गोविंदा ने सलमान खान के साथ पार्टनर करने के बारे में बात की और कहा कि जब वह फिल्मों में लौटे तो सलमान खान ही उनके साथ खड़े थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ उनका बहुत अच्छा रिश्ता है. एक्टर ने जुड़वा से एग्जिट लेने के बारे में भी बात की और कहा, “मैं उस समय अपने गेम के टॉप पर था जब बनारसी बाबू नाम की फिल्म की शूटिंग चल रही थी. मैं उस समय जुड़वा पर भी काम कर रहा था. जब जुड़वा की शूटिंग चल रही थी तब एक रात करीब 2-3 बजे सलमान खान ने मुझे फोन किया और मुझसे पूछा 'चीची भैया, आप कितनी हिट फिल्में देंगे?' मैंने उनसे पूछा, 'क्यों, क्या हुआ?'

उन्होंने कहा, 'अभी आप जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं - जुड़वा - प्लीज खुद को इस प्रोजेक्ट से हटा लें और फिल्म मुझे दे दें. आपको मुझे फिल्म का डायरेक्टर भी देना होगा. फिल्म के निर्माता भी वही होंगे साजिद नाडियाडवाला.' इसलिए जो फिल्म पहले ही फ्लोर पर जा चुकी थी उसे वहीं रोक दिया गया और सलमान ने प्रोजेक्ट अपने हाथ में ले लिया.'

उन्होंने कहा, "मैं जुड़वा का हिस्सा नहीं था लेकिन मैंने प्रोजेक्ट शुरू कर दिया था. सलमान खान हमेशा से मेरे लिए एक परिवार रहे हैं. सोहेल खान और मैं हम एक साथ इस फैसला पर आए. हमने जो प्यार और एकता की फीलिंग शेयर की वह फिल्मों की वजह से कभी खराब नहीं हुई. हमारा काम कभी भी हमारे पर्सनल रिश्तों के आड़े नहीं आया. सलमान और सोहेल दोनों ने हमेशा मुझसे बहुत सम्मान के साथ बात की है और इसकी वजह कभी फिल्में नहीं थीं. यह एक प्रोटोकॉल है जिसका पालन हमारे सीनियर समेत हर कोई करता है. अगर किसी स्टार के अंदर हीरो है तो उसका असर बाहर भी दिखता है और सलमान उन सितारों में से एक हैं. भगवान उसका भला करे." बता दें कि 6.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी जुड़वा ने 24.28 करोड़ रुपये कमाए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com