विज्ञापन

गोविंदा के भांजे ने उड़ाया सीनियर आर्टिस्ट का मजाक, बोले- तब भी 60 के दिखते थे और...

कृष्णा अभिषेक ने कंटेस्टेंट के तौर पर आए हुए अपने पुराने साथी सुदेश लहरी की उम्र का भी जमकर मजाक उड़ाया. इस शो से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

गोविंदा के भांजे ने उड़ाया सीनियर आर्टिस्ट का मजाक, बोले- तब भी 60 के दिखते थे और...
कृष्णा ने सलमान के स्टाइल में बनाया मजाक
Social Media
नई दिल्ली:

कृष्णा अभिषेक एक जाने माने कॉमेडियन हैं जो इन दिनों लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस शो पर मजाकिया अंदाज में सलमान खान की मिमिक्री की और लोगों को काफी ज्यादा हंसाया. वहीं उन्होंने कंटेस्टेंट के तौर पर आए हुए अपने पुराने साथी सुदेश लहरी की उम्र का भी जमकर मजाक उड़ाया. इस शो से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कृष्णा अभिषेक ने कहा कि पहले भी ये सीनियर आर्टिस्ट 60 साल के लगते थे और अब भी वो 60 साल के लगते हैं. इसके साथ ही चलिए जानते हैं कि उन्होंने कैसे अपने दोस्त की खिल्ली उड़ाई है. 

क्या कहा कृष्णा ने?

कॉमेडियन भारती सिंह कलर्स चैनल पर 'लाफ्टर शेफ 2' को होस्ट करती हैं. इस शो पर कई टीवी सेलिब्रिटीज आते हैं जो खाना बनाते हैं और साथ ही साथ जमकर कॉमेडी भी होती है. ऐसे ही ऐपिसोड में सुदेश लहरी, निया, जन्नत जुबैर, अंकिता लोखंडे जैसे कई सेलेब्स खाना बनाते हुए नजर आए. इसी बीच कृष्णा आकर सलमान खान की मिमिक्री करने लगते हैं और सभी कंटेस्टेंट्स की चुटकी लेते नजर आते हैं.

उन्होंने सुदेश लहरी की तारीफ करने से शुरुआत की और कहा, 'कुछ भी कहो सुदेश जी मैं आपसे काफी ज्यादा इंप्रेस्ड हूं. अगर फिटनेस देखनी है तो आप सुदेश जी की देखो.' जब वजह पूछी तो उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि '13 साल पहले भी ये 60 साल के लगते थे और आज भी 60 साल के लगते हैं.' इस पर और चुटकी लेते हुए निया शर्मा ने कहा कि, '60 नहीं 160 के लगते हैं.' इसके बाद सब हंसने लगे. कृष्णा ने सुदेश को ही नहीं बल्कि और गेस्ट्स को भी अपना निशाना बनाकर सभी को हंसाया था. 

 कृष्णा और सुदेश थे जय वीरू

बता दें कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी की जोड़ी टीवी पर काफी ज्यादा पॉपुलर रही है. वे पहली बार सोनी टीवी पर कॉमेडी सर्कस में नजर आए थे उसके बाद उन्होंने कई सारे कॉमेडी शोज किए थे. दोनों कॉमेडियंस द कपिल शर्मा शो में भी साथ में काम कर चुके हैं. उन दोनों को कॉमेडी जगत का जय वीरू भी कहा जाता था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com