
बाहुबली द गेम का पोस्टर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बाहुबली' की लोकप्रियता अब नए मुकाम की ओर
'बाहुबली द गेम' साल 2017 में भारत का मोस्ट पॉपुलर गेम्स
गूगल प्ले एप पर 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया
पढ़ें: आम लोगों के लिए खुला बाहुबली का भव्य माहिष्मती सेट, मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स#Google announces #Baahubali : The Game as #India's Most Popular Game for 2017.. pic.twitter.com/34i12fhlkp
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 4, 2017
रमेश बाला ने ट्विट करते हुए बताया कि गूगल ने बाहुबली फिल्म पर आधारित 'बाहुबली द गेम' को साल 2017 का भारत का मोस्ट पॉपुलर गेम बन गया है. इस फिल्म के मुख्य किरदार बाहुबली की भूमिका निभाने वाले साउथ एक्टर प्रभास, राना दुग्गाबती (भल्लालदेव) व कालकेय किंग (प्रभाकर) गेम के पोस्टर में नजर आ रहे हैं. बता दें कि गूगल प्ले एप पर 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. इस गेम पर यूजर्स ने कुल 5 में 4.4 की रेटिंग दी है.
VIDEO: बाहुबली: द कन्क्लूजन' क्यों है शानदार फिल्म?
बता दें कि फिल्म बाहुबली के माहिष्मती साम्राज्य का भव्य सेट को अक्टूबर माह में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था. इस विशाल और भव्य सेट को देखने के लिए काफी उत्सुकुता के साथ देखने पहुंच रहे हैं. दोनों ही फिल्में 'बाहुबली द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' सुपर डुपर हिट रही थीं और दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया था. कहानी, एक्टिंग, डायलॉग और स्पेशल इफेक्ट के अलावा विशालकाय और भव्य सेट भी फिल्म की बड़ी खासियत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं