विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2025

'आपने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे...' गुड बैड अग्ली की एक्ट्रेस ने फिल्म के सुपरस्टार एक्टर के लिए लिखी ये पोस्ट

गुड बैड अग्ली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार के लिए एक पोस्ट लिखी है.

'आपने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे...' गुड बैड अग्ली की एक्ट्रेस ने फिल्म के सुपरस्टार एक्टर के लिए लिखी ये पोस्ट
गुड बैड अग्ली एक्ट्रेस ने फिल्म के सुपरस्टार के लिए कही ये बात
नई दिल्ली:

अजित कुमार की एक्शन फिल्म गुड बैड अग्ली रिलीज हो गई है. गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वरियर ने तमिल फिल्म गुड बैड अग्ली में एक्टर अजित कुमार के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा है. वायरल हो रहे इस नोट में प्रिया प्रकाश वारियर ने अजित कुमार की दिल खोलकर तारीफ की है. प्रिया ने उन्हें रियल जेम बताया. प्रिया प्रकाश वारियर की यह पोस्ट न केवल उनके फैन्स बल्कि अजित कुमार के फैन्स के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'मैं कहां से शुरू करूं? आपकी तारीफ के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं. पहली बातचीत से लेकर शूटिंग के आखिरी दिन तक, आपने मुझे ऐसा महसूस कराया जैसे मैं पूरी तरह से इसका हिस्सा हूं. आपने यह सुनिश्चित किया कि सेट पर किसी को भी नजरअंदाज ना किया जाए. क्रूज पर पूरी टीम के साथ खाने और मजाक करने के पल हमेशा यादगार रहेंगे. प्रिया ने अजित की जिज्ञासा, जुनून और सादगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आंखों में परिवार, कारों, ट्रैवल और रेसिंग की बात करते समय जो चमक दिखती है, वह देखने लायक होती है.

प्रिया प्रकाश वारियर ने सेट पर अजित कुमार के संयम और समर्पण को युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा बताया. उन्होंने लिखा, 'आपकी विनम्रता और गर्मजोशी ने मुझे आपका फैन बना दिया. आप हर व्यक्ति को ध्यान से देखते और उसकी तारीफ करते हैं.' प्रिया ने यह भी जिक्र किया कि 'गुड बैड अग्ली' में उनके करियर का सबसे पसंदीदा पल वह था, जब उन्हें अजित के साथ गाने ‘थोट्टु थोट्टु' गाने में डांस करने का मौका मिला. इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. 

प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने नोट में उम्मीद जताई कि वह भविष्य में फिर से उनके साथ काम करेंगी. प्रिया ने लिखा, 'मैं हमेशा ‘गुड बैड अग्ली' के अनुभव को संजोकर रखूंगी. आप हमें हमेशा मनोरंजन और प्रेरणा देते रहें.'

गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन और अर्जुन दास भी हैं. प्रिया का यह नोट न केवल उनकी भावनाओं को दर्शाता है, बल्कि अजित की सादगी और उनके व्यक्तित्व की गहराई की ओर भी इशारा करता है. यही नहीं, फिल्म में उनका डांस सॉन्ग और किरदार को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com