
किसिक के बाद अगर देखें तो आजाद फिल्म में राशा थडानी का गाना उई अम्मा सोशल मीडिया पर काफी छाया रहा. इंस्टाग्राम स्क्रोल करें तो आपको इस गाने पर कई रील्स मिलेंगी. लेकिन हम आपको कोई रैंडम रील नहीं बल्कि एक ऐसा डांस वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपको हीरोइन की परफॉर्मेंस भी फीकी लगने लगेगी. ये वीडियो इंस्टा पर नताशा सालियान ने शेयर की है. इस वीडियो एक लड़का और 2 लड़कियां साथ में उई अम्मा गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया में हुई वाह वाह
इंटरनेट पर वीडियो आया तो सोशल मीडिया यूजर्स भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. एक ने लिखा, डांस ही नहीं एक्टिंग में भी कमाल कर रही हैं आप. एक ने लिखा, आप तीनों ने तो आग ही लगा दी. एक ने कमेंट किया, कोई हर एक कोरियोग्राफी में इतना परफेक्ट कैसे हो सकता है.
राशा थडानी ने किया है उई अम्मा
राशा थडानी ने आजाद फिल्म में अजय देवगन के भांजे के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. ये शुरुआत उनके लिए कोई खास एक्साइटिंग नहीं रही क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कोई कमाल नहीं कर पाई, इसके अलावा क्रिटिक्स से भी कोई इतने खास रिव्यूज नहीं मिले. एक्टिंग के मामले में भले ही राशा को अभी वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन डांस के मामले में वो तारीफ पाने में कामयाब रहीं. उनका गाना सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ पसंद किया गया. इसने माधुरी दीक्षित को भी राशा के फैन्स में शामिल कर लिया. माधुरी से जब पूछा गया कि यंगस्टर्स में कौन है जो 'एक दो तीन...' गाने को रीक्रिएट कर सकता है तो माधुरी ने राशा का नाम लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं