नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर में हर वह बात है जो डर के मारे रोंगटे खड़े कर सकती है. 'घोस्ट स्टोरीज' के जरिये जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखा है. 'घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories)' को जोया अख्तर के साथ बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है. 'घोस्ट स्टोरीज' में दर्शकों को चार अलग-अलग शॉर्ट फिल्म देखने को मिलेंगी. 'घोस्ट स्टोरीज' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाकर रख दी है और इस ट्रेलर को खूब पसंद भी किया जा रहा है.
अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना को दिये प्याज वाले झुमके तो एक्ट्रेस ने Photo शेयर कर दिया यूं रिएक्शन
करण जौहर ने 'घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories)' का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा हैः 'कुछ डरावना और सनसनीखेज हुए बिना 13 तारीख के शुक्रवार अधूरा है...पेश है घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर. पहली जनवरी को आ रही है...' इस तरह करण जौहर ने इस सीरीज की रिलीज डेट भी बता दी है. अनुराग कश्यप की हॉरर शॉर्ट फिल्म में शोभिता धूलिपाला और पवैल गुलाटी नजर आएंगे जबिक जोया अख्तर की फिल्म में जाह्नवी कपूर, विजय वर्मा और रघुवीर यादव की एक्टिंग देखने को मिलेगी. इसके अलावा करण जौहर जिस फिल्म को बना रहे हैं उसमें अविनाश तिवारी और मृणाल ठाकुर होंगे. इससे पहले यह चारों डायरेक्टर 'लस्ट स्टोरीज' भी बना चुके हैं जिसे नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया गया था.
बता दें कि जहां जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के लिए डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बनाने का पहला मौका होगा. वहीं, विजय वर्मा (Janhvi Kapoor) के लिए यह सीरीज फिल्म 'गली बॉय' के बाद दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट रहेगा. 'नेटफ्लिक्स' पर आने वाली इस सीरीज को आरएसवीपी पिक्चर्स और टाइगर बेबी प्रोड्यूस कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक 'घोस्ट स्टोरीज (Ghost Stories)' के रिलीज होने की डेट सामने नहीं आई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं