बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा फिल्मों में भले ही एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब एक्टिव देखा जाता है. जेनेलिया फैन्स के साथ टच में रहने के लिए लगातार कोई न कोई पोस्ट साझा करती हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जो कि उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में वे पति रितेश देशमुख और अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ देखी जा सकती हैं. जेनेलिया के इस नए वीडियो पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रितेश के अलावा अपने दोस्त शबीर अहलुवालिया और उनकी पत्नी कांची कौल के साथ देखी जा सकती हैं. ये सभी एक झरने के नीचे पानी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘टिप टिप बरसा पानी' गाना चल रहा है. इसे शेयर करते हुए जेनेलिया ने इसके कैप्शन में शबीर और कांची को टैग करते हुए लिखा है, ‘टिप टिप बरसा पानी'. वीडियो पर फैन्स के ढेरों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने जेनेलिया डिसूजा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘रितेश सर जी के साथ पानी में डांस'. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आपकी मस्ती देखकर मेरा भी मन कर गया'. इतना ही नहीं, फायर और दिल वाले इमोजी के जरिए भी फैन्स वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं. बात करें रितेश देशमुख के आगामी फिल्मों की तो वे जल्द ही बच्चन पांडे में दिखाई देंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं