'बिग बॉस 8' के विनर और टीवी से बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाले गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'राधे' (Radhe) में नजर आएंगे. इस बात की जानकारी बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है. गौतम गुलाटी ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. इस मौके को पाकर वह काफी खुश हैं. इसके साथ ही गौतम गुलाटी ने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करना उनके लिए बिल्कुल एक सपने की तरह है.
कपिल शर्मा ने पूछा 'खाने के बाद कभी उंगलियां चाटी हैं' तो एक्टर से मिला जवाब- अपनी या दूसरों की...
SIR @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/QYv94EfpQx
— Gautam Gulati ???????? (@TheGautamGulati) November 24, 2019
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने राधे में अपने रोल के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुशी हो रही है, वह बहुत ही सरल और अच्छे इंसान हैं. उनके साथ काम करना और उन्हें हर समय अपने आस-पास देखना किसी सपने से कम नहीं है और देश के टॉप मेगास्टार के साथ काम करने का मौका मिलने पर भगवान को केवल धन्यवाद कहना काफी नहीं है. सलमान खान ने मेरे अंदर जो दृढ़ निश्चय दिखाया है, मैं उसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं. इस ढेर सारे प्यार और समर्थन के लिए मैं आपका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं.'
टाइगर श्रॉफ ने बास्केटबॉल के गेम में मचा डाली धूम, इस अंदाज में की बास्केट Video कर देगा हैरान
बता दें कि गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने इससे पहले 'अजहर' (Azhar) और 'बहन होगी तेरी' जैसी फिल्मों में अपना बखूबी किरदार निभाया है. इसके अलावा वह स्टार प्लस पर आने वाले शो दिया और बाती हम में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं. वहीं, सलमान खान (Salman Khan) की बात करें तो इन दिनों भाईजान 'दबंग 3' (Dabangg 3) की तैयारी में लगे हुए हैं. उनकी इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, साई मांजरेकर किच्चा सुदीप अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा सलमान खान फैंस को किए वादे के मुताबिक ईद पर राधे के जरिए ईदी लेने आएंगे.
देखें वीडियो-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं