बॉलीवुड की ग्लैमरस और स्टनिंग एक्ट्रेसेस में शुमार गौहर खान सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. गौहर खान एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश लुक और फैशन सेंस के लिए भी पहचानी जाती हैं. गौहर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक हैं. सोशल मीडिया पर गौहर खान के लाजवाब एक्सप्रेशंस वाली एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. कुछ दिनों पहले शेयर की गई इस पोस्ट में वे अलग-अलग मूड के साथ एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.
गौहर खान ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ बेहद अलग और ग्रेसफुल तस्वीरें पोस्ट की हैं. गौहर अपनी इन तस्वीरों के जरिये एक कलाकार की जिंदगी को बयां कर रही हैं. इन तस्वीरों में गौहर खान अलग-अलग मूड में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. गौहर ने अपने इंस्टा हैंडल पर 5 तस्वीरें शेयर की हैं. गौहर पहली तस्वीर में जहां अपनी नजरें उठा कर मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीर में हाथों को बांधे हुए किसी सोच में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं. इसी तरह से बाकी मूड को एक्ट्रेस ने तस्वीरों के जरिए बड़े ही खूबसूरत तरीके से बयां किया है.
इन तस्वीरों में गौहर खान ब्लू कलर का फ्लावर प्रिंट सूट पहनी हुई दिखाई दे रही हैं. गौहर ने इंस्टाग्राम पर फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक ऑडिशन में एक अभिनेता के कई मूड. अगर आप रिलेट करते हैं तो सभी कलाकार यहां दिल ड्राप करें'. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने उन्हें 'परम सुंदरी' कहा है, तो कोई उन्हें 'एक्सप्रेशन क्वीन' बता रहा है.
ये भी देखें: सान्या मल्होत्रा, सोहा अली खान और पूजा हेगड़े माया नगरी में हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं