पोंगल 2025 पर साउथ की कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देती है. इस खास मौके पर राम चरण की फिल्म गेम चेंजर भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार. इस फिल्म का गुरुवार को ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे फैंस का मिला-जुली रिस्पॉन्स हासिल हुआ है. डायरेक्टर शंकर की फिल्म गेम चेंजर में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. लेकिन लगता है कि इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर राह आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि गेम चेंजर को टक्कर देने के लिए एक्टर विशाल की फिल्म माधा गज राजा रिलीज होने वाली है.
तमिल अभिनेता विशाल की पिछली फिल्म रत्नम दर्शकों को आकर्षित करने में विफल रही. हालांकि, सुंदर सी द्वारा निर्देशित उनकी लंबे समय से प्रतीक्षित फिल्म माधा गज राजा अचानक इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गई है. 12 साल की देरी के बाद यह फिल्म आखिरकार संक्रांति पर विशेष रिलीज के तौर पर सिनेमाघरों में आ रही है. अंजलि और वरलक्ष्मी सरथकुमार अभिनीत यह कॉमेडी ड्रामा 12 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Vishal's #MadhaGajaRaja - Jan 12 Pongal Release..!! 😲💥 initially Planned for 2013 Pongal.. Releasing after 12 Years..🙀 pic.twitter.com/6KGgT73e7d
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) January 3, 2025
गौरतलब है कि माधा गज राजा बनाने की शुरुआत साल 2013 में हुई थी, लेकिन किसी कारणवश यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी, जिसे अब पोंगल के मौके पर रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह एक बिग बजट फिल्म है, जिसको बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. गेम चेंजर 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. राम चरण के फैंस भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं