सनी देओल और अमीषा पटेल की आइकॉनिक फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दर्शकों के दिलों की जीतने वाली है. इस साल अगस्त में इस फिल्म का दूसरा पार्ट गदर-2 रिलीज होने वाला है. ऐसे में इसकी रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स ने 'गदर एक प्रेम कथा' को पर्दे पर रिलीज करने का फैसला किया है. 22 साल पहले यह फिल्म साल 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दर्शकों के बीच गदर-2 की एक्साइटमेंट को देखते हुए 'गदर एक प्रेम कथा' को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है.
जी स्टूडियो ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज किया है. जिसमें 'गदर एक प्रेम कथा' के कई यादगार सीन्स और डायलॉग सुनने को मिल रहे है. यह सीन्स और डायलॉग एक बार फिर से दर्शकों के बीच फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने की उत्सुकता को बढ़ा सकते हैं. 'गदर एक प्रेम कथा' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सनी देओल और अमीष पटेल के फैंस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
'गदर एक प्रेम कथा' 9 जून को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जाएगी. मेकर्स की मानें तो इसकी रणनीति, थिएटर लिस्टिंग और बाकि प्लान के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी. इस फिल्म को बेहतर साउंड सिस्टम के साथ फोरके फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा. निर्माताओं का कहना है कि दर्शकों के इमोशंस के साथ बने रहने के लिए फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया गया है. पहले पार्ट को एक इंट्रोडक्शन के तौर पर रिलीज किया जा रहा है, क्योंकि 22 साल में काफी कुछ बदल गया है. ऐसे में दर्शकों की यादें दोबारा ताजा करने के लिए गदर एक प्रेम कथा को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.
फिल्म मेकर्स ने गदर-2 के बारे में बात करते हुए बताया कि ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की है. फिल्म पहले भाग की कहानी से ही उठाई गई है, जहां सनी देओल पाकिस्तान गए थे. हालांकि, इस बार उनका प्यार अमीषा पटेल के लिए नहीं बल्कि उनके बेटे के लिए नजर आएगा, जिसमें तारा सिंह की भूमिका निभाने वाले सनी देओल अपने बेटे चरनजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे, ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.
सलमान खान ने एक युवा प्रशंसक को हवाई अड्डे के बाहर गले लगाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं