सनी देओल एक बार फिर से तारा सिंह के रोल में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म गदर 2 शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. बीते दिनों गदर 2 की एडवांस बुकिंग को शुरू किया गया है. जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. गदर 2 की अब तक 3 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बुक हो चुकी हैं. ऐसे में अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कई लोगों की अनुमान शुरू हो गया है. इस बीच गदर 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का प्रीडिक्शन सामने आ गया है.
खुद को फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट बताने वाले केआरके के सनी देओल की गदर 2 को लेकर अपना प्रीडिक्शन बताया है. केआरके ने सोशल मीडिया पर बताया है कि फिल्म गदर 2 अपने पहले दिन 15-18 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली है. केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर सितारों और उनकी फिल्मों के लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय देते रहते हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गदर 2 की प्रीडिक्शन की है.
According to this survey result film #Gadar2 will open ₹15-18Cr! If #Zee is doing theatre feeding then nothing can be done. https://t.co/y8uSWyKYNQ
— KRK (@kamaalrkhan) August 9, 2023
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सर्वे के नतीजे के मुताबिक फिल्म गदर 2, 15-18 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी! सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. सनी देओल के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2001 में अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर सच में गदर मचा दिया था. अब 22 सालों बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर 2 लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी नजर आने वाली है.
"जेलर देखें और अपना फीडबैक दें...": पत्रकारों से रजनीकांत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं