विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2023

Gadar 2 Box Office Collection Day 37: वीकेंड का दिखा कमाल, गदर 2 की बढ़ी कमाई लेकिन जवान के आगे हुई फेल! देखें 37th डे का कलेक्शन

Gadar 2 Box Office Collection Day 37: जवान के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बीच 37वें दिन सनी देओल की गदर 2 के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है, जो देखने लायक है.

Gadar 2 Box Office Collection Day 37: वीकेंड का दिखा कमाल, गदर 2 की बढ़ी कमाई लेकिन जवान के आगे हुई फेल! देखें 37th डे का कलेक्शन
Gadar 2 Box Office Collection Day 37: गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 37
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Gadar 2 Box Office Collection Day 37
गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 37
सनी देओल की गदर 2 की कमाई में 37वें दिन आया उछाल
नई दिल्ली:

Gadar 2 Box Office Collection Day 37: जवान का कलेक्शन वीकेंड पर बढ़ गया है, जिसके चलते शाहरुख खान फिल्म अब 500 करोड़ की कमाई भारत में करने की तरफ बढ़ रही है. हालांकि वीकेंड पर केवल जवान ही नहीं सनी देओल की फिल्म गदर 2 की कमाई में उछाल देखने को मिला है. हालांकि जवान के आगे यह कुछ भी नहीं है. लेकिन 37 दिन होने के बावजूद कलेक्शन में इजाफा होना मेकर्स के लिए और फैंस के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है. तो आइए आपको बताते हैं 37वें दिन गदर 2 ने कितनी कर ली है कमाई.

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 37वें दिन गदर 2 ने 0.70 करोड़ की कमाई की है, जो कि वीकडेज की गिरती कमाई के बाद एक अच्छा आंकड़ा है. वहीं अब भारत में कलेक्शन की बात करें तो 518.42 करोड़ की कमाई भारत में हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 675.5 करोड़ की कमाई कर ली है. 

गदर 2 को पांच हफ्ते बीत गए हैं. वहीं इस दौरान कमाई की बात की जाए तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़ का कलेक्शन, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ का कलेक्शन, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया था. लेकिन वीकडेज में यह कमाई 1 करोड़ से भी कम की देखने को मिली. हालांकि ओवरऑल फिल्म का 37 दिन बाद भी कलेक्शन देखने लायक है. 

बता दें, गदर 2 का कलेक्शन जबरदस्त रहा है. वहीं साल 2001 में आई गदर के बाद यह सनी देओल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट हो गई है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. वहीं फैंस के लिए गुडन्यूज से कम नहीं है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: