Gadar 2 Box Office Collection Day 14: गदर 2 ने कितनी कमाई की है? व्हॉट इज गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन? क्या गदर 500 करोड़ पार हो गई है? क्या गदर 2 पठान से अच्छी है? ऐसे ही कई सवाल फैंस के मन में उठ रहे होंगे क्योंकि हर तरफ इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म की चर्चा है. जहां फिल्म भारत में 400 करोड़ पार हो चुकी है तो दुनियाभर में रजनीकांत की जेलर का 500 करोड़ से ज्यादा का रिकॉर्ड 14वें दिन फिल्म ने तोड़ दिया है. वहीं फैंस बेताब हैं कि गदर 2 शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाएगी या नहीं...
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 14वें दिन केवल 8.20 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 418.90 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें 530 करोड़ से ज्यादा की कमाई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने कर ली है.
कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ की कमाई करने वाली गदर 2 ने आठवे दिन 20.5 करोड़, नौंवे दिन 31.0 करोड़, दसवें दिन 38.9 करोड़, 11वें दिन 13.50 करोड़,12वें दिन 12.10 करोड़ और 13वें दिन 10 करोड़ की शुद्ध कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 522 करोड़ पार हो गया था.
बता दें, गदर 2 साल 2001 में आई हिट फिल्म गदर का सीक्वल है, जिसमें एक बार फिर सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा देखने को मिले हैं. वहीं फिल्म का बजट केवल 80 करोड़ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं