Gabriel Garcia Marquez's 91st Birthday: गूगल डूडल ने किया याद, शानदार 10 Quotes
नई दिल्ली:
गूगल ने डूडल बनाकर दुनियाभर में अपनी कलम से मशहूर हुए गैब्रियल गार्सिया मार्खेज को याद किया है. आज कोलंबियाई मूल के लेखक मार्खेज की 91वीं जयंती है. मार्खेज की किताब 'हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड' ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिलाई और यह उनकी बेस्टसेलर में भी शामिल हुई. हिंदी में इसका अनुवाद 'एकांत के सौ वर्ष' शीर्षक से हुआ. ग्रैबियल की किताबों पर हॉलीवुड में कई फिल्में बनीं, लेकिन फिल्में उस तरह का जादू नहीं बिखेर सकीं, जिस तरह उन्होंने अपनी किताबों में उकेरा है. उन्होंने अपनी लेखनी के जरिये जीवन और उससे जुड़े पहलुओं ,को बहुत ही खूबसूरती के साथ छुआ है. गैब्रियल गार्सिया मार्खेज की सकारात्मक बातें असल जिंदगी पर एकदम सटीक बैठती हैं.
Gabriel Garcia Marquez's 91st Birthday: गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि, इस राइटर को साहित्य के लिए मिला था नोबेल
गैब्रियल गार्सिया मार्खेज ने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की, उन्होंने कहानियों से लेखनी में हाथ आजमाना शुरू किया. लेकिन जब उन्होंने उपन्यासों का रुख किया तो उनका कलम का डंका बज गया. उन्हें 1982 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया था. उनकी शानदार किताबों से चुने गए कुछ ऐसी पंक्तियां जो जीवन सूत्र का काम करती हैंः
1. हर इंसान की तीन लाइफ होती हैंः पब्लिक, प्राइवेट और सीक्रेट.
2. सच्चा दोस्त वो है जो आपके हाथ को थामता है और दिल को छूता है.
3. हमें अकल तब आती है जब उसके कोई मायने नहीं रह जाते.
4. यह सच नहीं है कि लोग बुढ़े होने पर ख्वाबों का पीछा करना छोड़ देते हैं, वे बुढ़े होते हैं क्योंकि वे ख्वाबों का पीछा करना छोड़ देते हैं.
5. झूठ शक से ज्यादा शांति देने वाला है, प्यार से ज्यादा काम का है, सच से ज्यादा टिकाऊ है.
6. वे दोनों एक दूसरे के इतने करीब थे कि उन्होंने अलग होने के लिए मौत को चुना.
7. अगर दुखी हों तो भी मुस्कराना बंद न करें, हो सकता है किसी को आपकी मुस्कराहट से ही इश्क हो जाए.
8. हमेशा अपने एहसास का खुलकर इजहार करें. जो सोचते हैं वही करें...
9. जिंदगी वह नहीं है जो कोई जीता है, लेकिन वह है जो याद रहती है.
10. युद्ध में सबसे पहले जाने वाली चीज आजादी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Gabriel Garcia Marquez's 91st Birthday: गूगल ने डूडल बनाकर दी श्रद्धांजलि, इस राइटर को साहित्य के लिए मिला था नोबेल
गैब्रियल गार्सिया मार्खेज ने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की, उन्होंने कहानियों से लेखनी में हाथ आजमाना शुरू किया. लेकिन जब उन्होंने उपन्यासों का रुख किया तो उनका कलम का डंका बज गया. उन्हें 1982 में साहित्य के नोबेल पुरस्कार से भी नवाजा गया था. उनकी शानदार किताबों से चुने गए कुछ ऐसी पंक्तियां जो जीवन सूत्र का काम करती हैंः
1. हर इंसान की तीन लाइफ होती हैंः पब्लिक, प्राइवेट और सीक्रेट.
2. सच्चा दोस्त वो है जो आपके हाथ को थामता है और दिल को छूता है.
3. हमें अकल तब आती है जब उसके कोई मायने नहीं रह जाते.
4. यह सच नहीं है कि लोग बुढ़े होने पर ख्वाबों का पीछा करना छोड़ देते हैं, वे बुढ़े होते हैं क्योंकि वे ख्वाबों का पीछा करना छोड़ देते हैं.
5. झूठ शक से ज्यादा शांति देने वाला है, प्यार से ज्यादा काम का है, सच से ज्यादा टिकाऊ है.
6. वे दोनों एक दूसरे के इतने करीब थे कि उन्होंने अलग होने के लिए मौत को चुना.
7. अगर दुखी हों तो भी मुस्कराना बंद न करें, हो सकता है किसी को आपकी मुस्कराहट से ही इश्क हो जाए.
8. हमेशा अपने एहसास का खुलकर इजहार करें. जो सोचते हैं वही करें...
9. जिंदगी वह नहीं है जो कोई जीता है, लेकिन वह है जो याद रहती है.
10. युद्ध में सबसे पहले जाने वाली चीज आजादी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं