Ind Vs Aus World Cup 2023: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मजेदार और दिलचस्प मुकाबला चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया ने 50 ओवर के मैच में 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया. मैच में केएल राहुल ने सबसे अधिक 107 गेंदों में 66 रन बनाए. विराट कोहली ने भी अर्धशतक जड़ा और 54 रन की पारी खेली. वहीं अब जब इंडिया की पारी खत्म हो चुकी हैं तो फैन्स ने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं.
बात करें रन की तो शुभमन गिल ने 7 बॉल में 4 रन, रोहित शर्मा ने 31 बॉल में 47 रन, विराट कोहली ने 63 बॉल में 54 रन, श्रेयस अय्यर 3 बॉल में 4 रन, केएल राहुल 107 बॉल में 66 रन, रवीन्द्र जदेजा 22 बॉल में 9 रन, सूर्यकुमार यादव 24 बॉल में 15 रन, मोहम्मद शमी 10 बॉल में 6 रन और जसप्रीत बुमराह ने 3 बॉल में 1 रन बनाया.
BJP preparing J P Nadda for the speech.#INDvsAUSfinal pic.twitter.com/JyQZ3paPI2
— Narundar (@NarundarM) November 19, 2023
Every Indian to Shami right now😭😭https://t.co/Zs0eHhv7rn
— 𝗠𝗶𝘀𝘀.𝗛🕊️ (@political_barbi) November 19, 2023
Main Toh Stadium mein aaya Bhi Nhi aur Mujhe Panauti bol Rhe saare??? 🤣🤣🤣🤣#INDvsAUSfinal#Worldcupfinal2023#WorldcupFinal pic.twitter.com/l2ZmtHbI9k
— BITTU SHARMA- بٹو شرما (@common000786) November 19, 2023
Batting kyu nahi Diya😭 pic.twitter.com/I1QhIbr8db
— Sawaal Baba 🔆 (@SawaalBaba) November 19, 2023
— Abhisheek || Performance Marketer (@artofbrandingg) November 19, 2023
Next Up. pic.twitter.com/YjaazoaUL1
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 19, 2023
बता दें कि इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया का दिलचस्प वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए कई जाने-माने सितारे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रकाश पादुकोण, सारा तेंदुलकर, शाहरुख खान, गौरी खान, आशा भोसले जैसे बड़े-बड़े नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे हैं. भारत की इनिंग के बाद अब भारतीय दर्शकों की नजरें ऑस्ट्रेलिया की पारी पर टिकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं