विज्ञापन

Footage Hindi Trailer: फ्लैट में रहने वाले लोगों के अनगिनत सीक्रेट लेकर आए अनुराग कश्यप, हैरान कर देगा ट्रेलर

Footage Hindi Trailer: अनुराग कश्यप एक से बढ़कर एक फिल्म लेकर आते हैं. अब वो ऑडियंस के लिए मलयालम थ्रिलर फिल्म फुटेज का हिंदी वर्जन लेकर आ रहे हैं.

Footage Hindi Trailer: फ्लैट में रहने वाले लोगों के अनगिनत सीक्रेट लेकर आए अनुराग कश्यप, हैरान कर देगा ट्रेलर
साउथ की इस थ्रिलर मूवी से इंप्रेस हुए अनुराग कश्यप
नई दिल्ली:

Footage Hindi Trailer: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का अब पूरा ध्यान साउथ की फिल्मों पर है. वो साउथ की फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अनुराग कश्यप साउथ इंडियन मूवीज में एक्टिंग भी कर रहे हैं. साथ ही साउथ की स्टोरीज में भी इंटरेस्ट ले रहे हैं. अब अनुराग ने अब अनाउंसमेंट की है कि वह जल्द ही मंजू वारियर की मलयालम थ्रिलर फिल्म फुटेज का हिंदी वर्जन लेकर आ रहे हैं और इसके ट्रेलर की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. ये ट्रेलर 25 फरवरी को रिलीज होगा. अनुराग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. अनुराग का पोस्ट वायरल हो रहा है.

अनुराग ने शेयर किया पोस्टर

फुटेज का पोस्टर शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा- कोविड के दौरान सेट, एक फाउंड फुटेज थ्रिलर. जब मैंने इसे सिनेमा में देखा, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि जिस तरह से फिल्म को दो दृष्टिकोणों से एक साथ रखा गया है. सैजू और उनकी टीम ने जो किया है, उससे बड़ी उपलब्धि हासिल की है और जिस तरह से मंजू वारियर, विशाक और गायत्री ने परफॉर्म किया है और इसे ऐसे रोमांचक स्तर तक पहुंचाया है. वो कमाल का काम है. फ़िल्म को हिंदी दर्शकों के सामने लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं और हां, ट्रेलर कल रिलीज होगा!

फैंस हुए खुश

अनुराग कश्यप के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग अनुराग से फिल्म की रिलीज डेट भी पूछ रहे हैं. एक ने लिखा- इस फिल्म को हम कहां देख सकते हैं सर. वहीं दूसरे ने लिखा-पूरी टीम को बधाई... आप लोगों ने यह कर दिखाया... इंडस्ट्री में आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं...

हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा- मैं बॉलीवुड से कटा हुआ हूं क्योंकि इंडस्ट्री के लोग मुझे ऐसे देखते हैं जैसे मैं स्टेट का दुश्मन हूं. उन्होंने कहा- मैं हिंदी से ज़्यादा साउथ में हिस्सा ले रहा हूं. मुझे यहां अपनी जमात मिल गई है. यहां के लोग असली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com