फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह के 91 वर्ष की उम्र में निधन के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शोक प्रकट कर रहे हैं. फरहान अख्तर, जिन्होंने मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी, उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट से एक बड़ा ही भावुक संदेश शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, "मेरा एक हिस्सा अब भी इस बात को मानने से इनकार कर रहा है कि आप अब नहीं हैं. शायद यह उस जिद्दी साइड की वजह से है, जो मुझे आपसे मिला है...वह साइड जो किसी चीज पर अपने दिमाग को सेट कर लेता है, तो कभी हार नहीं मानता”.
फरहान ने यह भी लिखा है कि, “सच तो यही है कि आप हमेशा जिंदा रहेंगे...आपने एक आईडिया का प्रतिनिधित्व किया था. आपने एक सपने का प्रतिनिधित्व किया था. आपने बताया था कि कठिन परिश्रम, ईमानदारी और दृढ़ता किस तरह से किसी इंसान को उसके घुटनों से उठाकर उसे आकाश तक पहुंचा सकती है...तहे दिल से मैं आपसे प्यार करता हूं”.
❤️???????? pic.twitter.com/Ti2I457epP
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 19, 2021
शाहरुख खान ने भी मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि, “मिल्खा सिंह अब व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं रहेंगे, मगर उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस की जाएगी. उनकी विरासत हमेशा बेजोड़ रहेगी...मेरे लिए वे एक प्रेरणा थे...लाखों लोगों के लिए प्रेरणा थे...मिल्खा सिंह सर की आत्मा को शांति मिले”.
The Flying Sikh may no longer be with us in person but his presence will always be felt and his legacy will remain unmatched... An inspiration to me... an inspiration to millions. Rest in Peace Milkha Singh sir.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 18, 2021
प्रियंका चोपड़ा ने भी मिल्खा सिंह से पहली मुलाकात को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, “गर्मजोशी और स्वागत से भरा हुआ, हमारी मुलाकात को आपने इतना खास बना दिया था. आपकी उत्कृष्टता से मुझे प्रेरणा मिली है. आपकी विनम्रता ने मुझे प्रभावित किया है. देश के प्रति आपके योगदान से मैं प्रभावित हूं. ओम शांति मिल्खा जी. परिवार के लिए प्यार और प्रार्थनाएं”.
Warm and welcoming, you made our first meeting so so special. I have been inspired by your excellence, touched by your humility, influenced by your contribution to our country. Om Shanti #Milkha ji. Sending love and prayers to the family. #MilkhaSingh
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 18, 2021
रवीना टंडन भी मिल्खा सिंह को याद करते हुए लिखती हैं, "सर आपसे मिलने का सौभाग्य मिला था मुझे. हम सभी के दिलों में आपका एक विशेष स्थान हमेशा रहेगा. जब भी हमें प्रेरणा लेने की जरूरत होगी, ‘भाग मिल्खे भाग' हमारे कानों में गूंजेगा! ओम शांति”.
Had the honour of meeting you Sir, you will always have a special place in all our hearts ! Whenever we need to be inspired, “bhaag milkhe bhaag,” will resound in our ears ! Om Shanti. ???????? https://t.co/UZC6chEQg8
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 18, 2021
अमिताभ बच्चन लिखते हैं, "दुख में हूं...मिल्खा सिंह का निधन हो गया है. भारत का गौरव..एक महान एथलीट...और उससे भी ज्यादा एक महान व्यक्ति...वाहे गुरु दी मेहर..प्रार्थनाएं".
T 3940 - In grief .. Milkha Singh passes away .. the pride of India .. a great athlete .. a greater human ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 19, 2021
Waheguru di Mehr .. prayers ????????
बता दें, इन सब के अलावा राहुल बोस, सुरभी ज्योति, आसिफ शेख और अंकित तिवारी जैसे सेलिब्रिटीज ने भी मिल्खा सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं