विज्ञापन

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन बिजनेस में छा गई ये एक्ट्रेस , 2 साल में खड़ा किया 400 करोड़ का साम्राज्य

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए इस साल का जुलाई महीना बेहद खास रहा. एक तरफ जहां उन्होंने अपना 35वां जन्मदिन मनाया, वहीं दूसरी तरफ उनके बिजनेस से उन्हें 400 करोड़ का प्रॉफिट हुआ.

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन बिजनेस में छा गई ये एक्ट्रेस , 2 साल में खड़ा किया 400 करोड़ का साम्राज्य
इस एक्ट्रेस ने खड़ा किया 400 करोड़ का बिजनेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के लिए इस साल का जुलाई महीना बेहद खास रहा. एक तरफ जहां उन्होंने अपना 35वां जन्मदिन मनाया, वहीं दूसरी तरफ उनके ब्यूटी ब्रांड हायफन (Kriti Sanon Beauty Brand)  ने दो साल पूरे कर लिए. इस डबल सेलिब्रेशन को खास बनाते हुए ब्रांड ने अपनी शानदार कमाई के आंकड़े भी शेयर किए हैं. HYPHEN के को-फाउंडर और सीईओ तरुण शर्मा ने बताया कि ब्रांड ने दो साल में ₹400 करोड़ की ग्रॉस रेवेन्यू हासिल की है.

HYPHEN की कमाई और सफलता

उन्होंने कहा कि, "हायफन का दूसरा जन्मदिन बेहद खास रहा. हमने ₹400 करोड़ का ARR क्रॉस किया और हमारे 60% कस्टमर रिटर्न कर रहे हैं. एक साल में 1 मिलियन से 4 मिलियन कंज्यूमर्स तक पहुंचना किसी सपने से कम नहीं था". ब्रांड की सफलता का श्रेय उन्होंने ग्राहकों की जरूरतों को समझने, सही प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को दिया.

हायफन की शुरुआत कृति सेनन ने अपने 33वें जन्मदिन (जुलाई 2023) पर की थी. इस मौके पर कृति ने कहा, "HYPHEN को शून्य से बनाना मेरे लिए बेहद पर्सनल और सैटिस्फाइंग सफर रहा है. जब एक आइडिया ब्रांड में बदलता है और लोग उस पर भरोसा करने लगते हैं, तो वो एहसास बहुत खास होता है.

कृति की आने वाली फिल्में

HYPHEN की सफलता के साथ-साथ कृति का फिल्मी करियर भी अच्छा चल रहा है. उनकी पिछली फिल्म 'दो पत्ती' (Kajol के साथ) नेटफ्लिक्स पर पसंद की गई. अब वह जल्द ही 'तेरे इश्क में' फिल्म में धनुष के साथ नजर आएंगी. आपको बता दें कि कृति ने अपना 35वां बर्थडे सेंट ट्रोपेज में अपनी बहन नूपुर सेनन और रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण बाहिया के साथ मनाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com