तस्वीर में दिख रहे इस सिंगर की आवाज की कशिश आपको ख्वाबों के गलियारों में घूमने पर मजबूर कर सकती है. पर ये भी क्या इत्तेफाक है कि मोहब्बत के सुकून का अहसास दिलाने वाली इस आवाज के मालिक को ही पहली बार में मुकम्मल प्यार नहीं मिल सका. उस सुकून और प्यार को हासिल करने के लिए इसे तीन महिलाओं से चार बार शादी रचानी पड़ी. तब जाकर कहीं वो साथ मिला जो ताउम्र का हमसफर बन सके. इस सिंगर की आवाज तो हिंदुस्तान के फैन्स को पहले ही अपनी गिरफ्त में ले चुकी थी. फिर अपना मुल्क बदलकर ये सिंगर भी इसी देश का होकर रह गया. क्या आप पहचान पाए ये सिंगर कौन है.
पुरकशिश आवाज से जीता दिल
इस सिंगर का नाम बताएंगे तो शायद आपके जेहन में भी एक आवाज गूंजने लगे, थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे या फिर ये जमीं रूक जाए, आसमां झुक जाए... तेरा चेहरा जब नजर आए... इन लाइन्स को सुनकर तो आप जान ही गए होंगे कि ये सिंगर कौन हैं. ये सिंगर हैं अदनान सामी. जो पहले पाकिस्तानी सिंगर हुआ करते थे. लेकिन अब भारत की नागरिकता लेकर हिंदुस्तानी सिंगर बन चुके हैं. उनकी मखमली आवाज में ऐसी कशिश है कि एक बार गाना ऑन हो जाए तो उसे बदलने का मन ही नहीं करता. पर अफसोस जो मोहब्बत उनकी आवाज में घुली है वो जिंदगी में बहुत मुश्किल से घुल सकी.
तीन बीवियां, चार शादी
अदनान सामी ने तीन महिलाओं से इश्क किया और चार बार शादी की. सुनकर चौंकिए नहीं. असल में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी से ही दो बार शादी की थी. अदनान सामी की पहली पत्नी थीं हिना मूवी फेम जेबा बख्तियार. दोनों का रिश्ता तीन साल ही चल सका. आपको बता दें कि जेबा बख्तियार की शादी जावेद जाफरी से भी हो चुकी है. जेबा के बाद अदनान सामी ने दूसरी शादी सबा गलदारी से की. सबा गलदारी से अदनान सामी से 2004 में तलाक लिया. बाद में दोनों को अहसास हुआ कि उनके बीच मोहब्बत कायम है. इसलिए दोबारा शादी रचाई. हालांकि दूसरी बार में सबा गलदारी ने अदनान सामी पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए. दोनों का फिर तलाक हुआ. साल 2010 में अदनान सामी ने रोया सामी से शादी की. और अब तक वो एक खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं