विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2018

मुंबई के फिल्म सिटी में 'जीरो' के सेट पर लगी आग, शाहरुख खान भी थे वहां मौजूद

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म 'जीरो' (Zero) के सेट पर आग लगने की खबर है.

मुंबई के फिल्म सिटी में 'जीरो' के सेट पर लगी आग, शाहरुख खान भी थे वहां मौजूद
'जीरो' फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म 'जीरो' (Zero) के सेट पर आग लगने की खबर है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शाम के समय जब आग लगी तो अभिनेता सेट पर मौजूद थे लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा और बाद में वह सेट से निकल गए. पुलिस उपायुक्त विनय राठौड ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अभी यह पता नहीं चला है कि किस वजह से आग लगी. उन्होंने बताया कि आग बिजली के तारों, बिजली से चलने वाले उपकरणों, लाइटों, शूटिंग सामान, रस्सियों और पर्दों तक ही सीमित रही. उन्होंने बताया कि स्टूडियो से धुआं निकलते हुए देखा गया. चार इंजनों को घटनास्थल पर भेजा गया.

पहली बार शाहरुख खान किसी भी बॉलीवुड फिल्म में बौने का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होनी है. शाहरुख के अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी हैं.

टाइगर श्रॉफ अपनी बहन के साथ मिलकर करने जा रहे हैं ऐसा काम, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे 'अरे वाह...'

'जीरो' फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है, लेकिन कुछ गाने और छोटे-मोटे सीन्स के शूट अभी भी बचे हुए हैं. जिसके लिए गोरेगांव के फिल्म सिटी में भी शूट किया जा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं. 'जीरो' का ट्रेलर, टीजर व पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं. 3 मिनट और 14 सेकेंड के ट्रेलर में हर तरफ शाहरुख ही दिखाई दे रहे हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस फिल्म में दिव्यांग की भूमिका में व्हीलचेयर पर शाहरुख के साथ इश्क फरमाती हुईं दिखेंगी, जबकि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का रोल ग्लैमरस होगा. 

 
Rajinikanth's 2.0 Movie Review: रजनीकांत के 2.0 में 3.0 का ट्विस्ट, दमदार 'Robot' और हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रोल काफी इंटरेस्टिंग दिख रहा है. बता दें, इसी साल ईद के मौके पर रिलीज हुए टीजर में सलमान खान को दिखलाया गया था, जबकि ट्रेलर में सलमान खान बिल्कुल नदारद रहें. सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी की वजह से टीजर काफी पॉपुलर हुआ था. 

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com