विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

फिल्म निर्माता सेंसर बोर्ड से डर महसूस करते हैं : कंगना रनौत

फिल्म निर्माता सेंसर बोर्ड से डर महसूस करते हैं : कंगना रनौत
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: सेंसरशिप की लड़ाई में उलझे 'उड़ता पंजाब' फिल्म के निर्माताओं का समर्थन करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि सेंसर बोर्ड से फिल्म निर्माता तंग आ गए हैं और 'दशकों की ओर से माता-पिता के रवैये' को समाप्त करने का आह्वान किया है।

कंगना ने बताया, 'जिस तरह से चीजें हो रही हैं, हम उसको लेकर बहुत चिंतित हैं। मैं एक निर्देशक नहीं हूं, मैं कभी प्रक्रिया से नहीं गुजरी हूं, लेकिन जिस तरह से चीजें हो रही हैं उससे मेरे काफी करीबी मित्र और जिनके साथ मैंने करीब से काम किया है ऐसे लोग बहुत परेशान हैं। एक हद तक वे बहुत तंग आ गए हैं।'

अभिनेत्री ने कहा कि 'यह सही समय है जब लोगों को दर्शकों के प्रति माता-पिता का व्यवहार बंद करना चाहिए।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उड़ता पंजाब, कंगना रनौत, सेंसर बोर्ड, Udta Punjab, Kangana Ranaut, Sensor Board
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com