फिल्म मेकर वासन बाला ने जिगरा के चक्कर में ट्रोल होने के बाद अपना एक्स अकाउंट बंद कर दिया. दरअसल इंटरनेट यूजर्स ने वासन को अपनी फिल्म की असफलता का बचाव करने पर ट्रोल किया गया. आलिया भट्ट की इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया लेकिन वासन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बॉक्स ऑफिस को सफलता का पैमाना नहीं मानते. रविवार (20 अक्टूबर) को वासन बाला का एक्स अकाउंट जो एक दिन पहले तक एक्टिव था उसे डिलीट कर दिया गया. उनके पहले के सभी ट्वीट के जवाब खाली स्लॉट में दिखाए गए. मैसेज में बस इतना लिखा था, 'यह पोस्ट एक ऐसे अकाउंट से है जो अब मौजूद नहीं है.' उनके अकाउंट का लैंडिंग पेज भी अब खाली आता है.
ट्विटर यूजर्स ने क्या कहा
ट्विटर यूजर्स ने अंदाजा लगाया कि जिगरा का बचाव करने के लिए फिल्म मेकर को मिली नाराजगी के बाद शायद इसे डिलीट किया गया. वासन ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में फिल्म का बचाव किया था और इसे एक्स पर शेयर किया था. हालांकि उस ट्वीट के जवाब में फिल्म निर्माता को फिल्म की असफलता को स्वीकार न करने के लिए 'घमंडी' करार दिया गया था.
अब जब फिल्म मेकर ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है तो हालात बदल गए हैं. कई लोग उनके बचाव में आगे आ रहे हैं और कह रहे हैं कि फिल्म की असफलता के लिए उन्हें अकेले जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. Reddit पर एक यूजर ने कमेंट किया, "उन्होंने इसे आलिया भट्ट उर्फ लेडी बच्चन की फिल्म के रूप में प्रमोट किया लेकिन चाहते थे कि इसकी असफलता की जिम्मेदारी सिर्फ करण जौहर लें." कुछ लोगों ने करण जौहर पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब फिल्म को प्रमोट किया जा रहा था तब आलिया भट्ट और वेदांग रैना, करण के साथ-साथ सबसे आगे और फोकस में थे लेकिन फिल्म की खराब परफॉर्मेंस के बाद वासन ही थे जिन्होंने इंटरव्यू दिए.
जिगरा बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
जिगरा एक बहन की कहानी है जो अपने भाई को विदेशी जेल से छुड़ाने की कोशिश करती है. पिछले हफ्ते रिलीज होने पर इसे मिक्स से लेकर पॉजिटिव रिव्यू मिले. हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस के मामले में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी. ₹80 करोड़ के कथित बजट पर बनी जिगरा ने अब तक सिर्फ ₹40 करोड़ की कमाई की है और लगभग तय है कि यह लागत वसूल नहीं कर पाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं