विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2018

डायरेक्टर महेश भट्ट फिल्म स्टार्स पर भड़के, कहा- 'सभी का यही रोना रहता है कि...'

दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म उद्योग के अधिकांश लोग तारीफ के भूखे हैं.

डायरेक्टर महेश भट्ट फिल्म स्टार्स पर भड़के, कहा- 'सभी का यही रोना रहता है कि...'
फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महेश भट्ट ने ट्वीट कर कहा
'तारीफ के भूखे हैं लोग'
फिल्म डायरेक्टर हैं महेश भट्ट
नई दिल्ली: दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म उद्योग के अधिकांश लोग तारीफ के भूखे हैं. भट्ट ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा, शोबिज में हम सभी में कई तारीफ के भूखे हैं. हमारी तारीफ करें.. हमारी तारीफ करें.. यही रोना रोते रहते हैं और जब यह मांग पूरी हो जाती है तो फिर तारीफ पाने का नशा शराब के नशे की ही तरह उतर जाता है. लेकिन कुछ समय बाद फिर अधिक पाने का रोना रोने लग जाते हैं. महेश ने इस सप्ताह की शुरुआत में अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा के साथ शशि रंजन के 'टिकट 2 ऑडिशन' मंच को लॉन्च किया था.

पूजा भट्ट ने गुस्से आने के बारे में कहा, 'जब तक महिला सीता-सावित्री है तब तक ठीक, वरना...'

'टिकट 2 ऑडिशन डॉट कॉम' नई प्रतिभाओं से जुड़कर उनका ऑडिशन लेकर उन्हें शोबिज में अवसर उपलब्ध कराता है. महेश कहते हैं, मनोरंजन उद्योग का एक हिस्सा बनने की प्यास कभी भी उतनी ही तीव्र नहीं थी जितनी अब है.
उद्योग के अंदर बैठे लोग नई आवाज व नए चेहरे को तलाशते हैं जबकि बाहर के लोग फिल्म व टेलीविजन उद्योग को एक किला मानते हैं और सोचते हैं कि वह इसे पारकर अंदर नहीं जा सकते हैं और मुझे लगता है कि शशि (रंजन) ने अपनी प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर फिल्म उद्योग और प्रतिभा के बीच इस पुल को कम करने की शानदार कोशिश की है.

VIDEO: फिल्मकार महेश भट्ट का फिल्मी सफर...

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: