विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

Fighter Box Office Collection Day 12: बारहवें दिन दीपिका-ऋतिक की फिल्म लेकर आई सुनामी, सेकंड मंडे कर ली इतनी कमाई

फाइटर ने रिलीज के 12वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार कर दिया. 11वें दिन फिल्म ने जहां 300 करोड़ कमा लिए थे, वहीं 12वें ((Fighter Day 12 Box Office Collection) दिन भी इसने जमकर नोट छापे. कितना रहा फाइटर का बारहवें दिन का कलेक्शन आइए एक नजर डालते हैं.

Fighter Box Office Collection Day 12: बारहवें दिन दीपिका-ऋतिक की फिल्म लेकर आई सुनामी, सेकंड मंडे कर ली इतनी कमाई
Fighter Box Office Collection Day 12: फाइटर की बारहवें दिन हुई इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Fighter Box Office Collection Day 12: 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर धमाल मचा रही है. सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के निर्देशक हैं, जिन्होंने शाहरुख़ की सुपरहिट फिल्म पठान का निर्देशन किया था. फाइटर ने रिलीज के 12वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार कर दिया. 11वें दिन फिल्म ने जहां 300 करोड़ कमा लिए थे, वहीं 12वें ((Fighter Day 12 Box Office Collection) दिन भी इसने जमकर नोट छापे. कितना रहा फाइटर का बारहवें दिन का कलेक्शन आइए एक नजर डालते हैं.

फाइटर का बारहवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Fighter Day 12 Box Office)
बात करें फाइटर के कलेक्शन की तो इसने 22.5 करोड़ से ओपनिंग ली थी. फिल्म ने एक हफ्ते में 146.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म का अब दूसरा हफ्ता चल रहा है. फाइटर ने सेकंड फ्राइडे 5.75 करोड़ की कमाई की तो दूसरे शनिवार फिल्म का कलेक्शन 10.5 करोड़ रुपए रहा. दूसरे रविवार को कमाई में उछाल देखने को मिला और कलेक्शन 12.5 करोड़ तक पहुंच गया. वहीं अब फाइटर के दूसरे सोमवार की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. 

फाइटर ने दूसरे मंडे कमाए इतने करोड़ (Second Monday Collection of Fighter)
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के बारहवें दिन यानी मंडे को महज 3.35 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 178.60 करोड़ हो गया है. वर्ल्डवाइड पैसे कमाने के लिए फाइटर को बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है. फिल्म की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि फाइटर ने दुनियाभर में 300 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और अब 12वें दिन को मिलाकर कलेक्शन 306.16 करोड़ रुपए हो गया है. 2024 में 300 करोड़ में शामिल होने वाली फाइटर पहली हिंदी फिल्म बन गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com