आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में पहलान गीता फोगाट का किरदार निभाने के बाद लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंची एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को अकसर उनके शानदार अंदाज के लिए पहचाना जाता है. फातिमा सना शेख की आने वाली फिल्म सैम बहादुर है जो अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है. फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और सान्या मल्होत्रा भी हैं. फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म पहली दिसंबर, 2023 को रिलीज होने जा रही है. लेकिन फातिमा सना शेख ने अपना एक फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है.
'दंगल' गर्ल के नाम से मशहूर फातिमा सना शेख ने इस फोटोशूट को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इन फोटो को देखकर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है,'पूरी नागिन लग रही हो.' एक ने लिखा है कि आपकी मुस्कान तो माशाअल्लाह है. एक अन्य ने कमेंट किया है कि हर अदा है फिदा आप मुस्कुराते रहे सदा. वहीं एक फैन ने उन्हें परी बताया है.
फातिमा सना शेख ने 2016 में आई फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. सैम बहादुर में फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो फातिमा सना शेख दीया मिर्जा और संजना सांघी के साथ तापसी पन्नू के प्रोडक्शन 'धक धक' में भी काम कर रही हैं. फातिमा नेटफ्लिक्स फिल्म 'थार' में हर्षवर्धन कपूर और अनिल कपूर के साथ नजर आई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं