विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2025

पापा बड़े सुपर स्टार लेकिन 17 साल में एक हिट नहीं दे पाया बेटा, डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने पर 365 दिन घर में रहा कैद

आज हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं उसे सलमान खान का सपोर्ट भी मिला लेकिन उसे इसका भी कोई फायदा नहीं मिला.

पापा बड़े सुपर स्टार लेकिन 17 साल में एक हिट नहीं दे पाया बेटा, डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने पर 365 दिन घर में रहा कैद
पहली फिल्म फ्लॉप होने पर लगा था बड़ा झटका
Social Media
नई दिल्ली:

मिमोह चक्रवर्ती के एक्टिंग करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे मिमोह ने 2008 में जिमी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. लेकिन फिल्म पहले दिन ही फ्लॉप हो गई. हाल ही में एक इंटरव्यू में मिमोह, जिन्हें अब महाअक्षय के नाम से जाना जाता है ने याद किया कि उन्होंने अपनी पहली असफलता को कितना बुरा माना. डिजिटल कमेंट्री के साथ एक इंटरव्यू में मिमोह ने याद किया कि कैसे सलमान खान और उनके परिवार की मदद से उनका डेब्यू संभव हो पाया. 

मिमोह ने कहा, "सलमान भाई ने मेरी बहुत मदद की है. वे हमेशा मेरे साथ रहे हैं. वे मेरे बड़े भाई की तरह हैं. वे मेरे पिता से बहुत प्यार करते हैं. सलमान भाई ने मेरे पिता को सलाह दी कि हमें जिमी का टीजर उनकी फिल्म पार्टनर के साथ सिनेमाघरों में दिखाना चाहिए. उस समय पार्टनर रिलीज हो रही थी. फिल्म का टाइटल जिमी सोहेल खान ने दिया था."

जिमी का ट्रेलर सलमान की पार्टनर से जोड़ा गया था और इसे मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने मिमोह को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि फिल्म हिट होगी. लेकिन एक्टर ने कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें असलियत का एहसास हुआ.

बॉक्स ऑफिस पर जिमी के फेल होने का असर

“मैं अपने पूरे परिवार के साथ पार्टनर देखने थिएटर गया था. पार्टनर हाउसफुल थी, गोविंदा भी इसके साथ वापसी कर रहे थे और जब टीजर आया तो लोग चुप हो गए लेकिन 5 सेकंड के बाद उन्होंने तालियां बजाना शुरू कर दिया. मैं उस समय 24 साल का था, मुझे लगा कि मेरा टाइम आ गया है, लोगों ने मेरा डांस देखा और वे सीटी बजाने और नाचने लगे. मैं सातवें आसमान पर था. मुझे लगा कि मैं स्टार बन गया हूं. यह अच्छा लग रहा था. लेकिन शुक्रवार की दोपहर फिल्म रिलीज होने के बाद, फोन की घंटी बजना बंद हो गई, चेक बाउंस हो गए - सब कुछ एक झटके में. उस समय मेरी पूरी दुनिया टूट गई. मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मैं एक साल तक घर से बाहर नहीं निकला.” उन्होंने कहा.

राज एन सिप्पी के डायरेक्शन में बनी जिमी में विवाना सिंह और राहुल देव भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ₹1.86 करोड़ की कमाई की. इसके बाद मिमोह कुछ फिल्मों में नजर आए लेकिन वे सभी फ्लॉप रहीं, जिसके कारण उन्हें 2010 के दशक के मिड तक थोड़ा बहुत ही काम मिला.

मिमोह की एक्टिंग में वापसी

2023 में मिमोह ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जोगीरा सारा रा रा में सपोर्टिंग रोल से वापसी की. इसके बाद वे इस साल की शुरुआत में तेलुगु फिल्म नेनेक्कादुन्ना में नजर आए. एक्टर को हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर में देखा गया था, जिसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, जीत, सास्वता चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, चित्रांगदा सिंह, आदिल जफर खान और परमब्रत चटर्जी भी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com