बॉलीवुड (Bollywood) की प्रसिद्ध अभिनेत्री फरीदा जलाल (Farida Jalal) अब वेब सीरीज से भी धमाल मचाने वाली हैं. फरीदा जलाल (Farida Jalal) की 'परछाई' (parchayee) नामक हॉरर वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में वो एक अहम किरदार निभा रही हैं. फरीदा जलाल (Farida Jalal) ने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं. उनके द्वारा निभाए गए कई किरदार बहुत फेमस भी हुए. फरीदा जलाल (Farida Jalal) ने फिल्मों के अलावा सीरियल्स में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और अब वेब सीरीज की दुनिया में उन्होंने कदम रख दिया है. फरीदा जलाल से उनके आने वाली वेब सीरीज 'परछाईं' (parchayee) के बारे में एनडीटीवी ने उनसे खास बातचीत की.
कंगना रनौत ने पहनी रेखा की गिफ्ट की हुई साड़ी तो सीनियर एक्ट्रेस यूं हुईं इमोशनल, Video हुआ वायरल
मशहूर अभिनेत्री फरीदा जलाल (Farida Jalal) से बातचीत के अंश...
'परछाईं' हॉरर सीरीज है, अपने रोल के बारे में बताएं?
यह कहानी एक बच्चे के ऊपर आधारित है, जिसमें उसकी मां का बहुत जल्द निधन हो जाता है. इस फिल्म में मैं उस बच्चे की दादी के रोल में हूं, जो बच्चे को कभी उसके मां के बारे में पता नहीं चलने देना चाहती कि उसकी मां के साथ क्या हुआ था और कैसे उसकी मौत हुई थी. उसे यह डर है कि अगर बच्चे को इस रहस्य के बारे में पता चल जाएगा तो उसका प्रभाव अच्छा नहीं पड़ेगा.
कितनी कहानियों की सीरीज है?
यह करीब 10-12 कहानियों की वेब सीरीज है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी और उन्हें खूब डराएगी. इस फिल्म को देखने के बाद सभी इसकी तारीफ करेंगे.
रस्किन बॉन्ड की कहानियों पर आधारित सीरीज है, किस तरह ये डराती हैं?
स्किन बॉन्ड अपनी कहानियों में ऐसी जादुई दुनिया गढ़ते हैं, जिसमें बच्चों से लेकर बड़े तक उतरते जाते हैं, और उसके रहस्य-रोमांच में ऐसा फंसते हैं कि अपनी ही एक दुनिया गढ़ लेते हैं. इस बार भी उनकी कहानियों पर आधारित यह वेब सीरीज 'परछाई' लोगों को खूब डराएगी.
कपिल शर्मा के शो पर 'Rajesh Arora' की धमाकेदार वापसी, दर्शक हो गए लोट-पोट, देखें Video
आपने बॉलीवुड फिल्में की, सीरियल किए और अब वेब सीरीज भी कर रही हैं. किस तरह का अंतर देखती हैं?
मैंने 200 से भी ज्यादा फिल्में, सीरियल्स भी किए और वेब सीरीज भी कर रही हूं. लेकिन कॉमन चीज है कैमरा फेस करना. इसलिए मुझे कोई अंतर नहीं दिखता. बिना कैमरा फेस किए ना फिल्में बनेंगी और ना ही सीरियल्स और वेब सीरीज.
वेब सीरीज का किस तरह का फ्यूचर देखती हैं?
वेब सीरीज का फ्यूचर काफी अच्छा है. युवाओं के बीच यह काफी लोकप्रिय है. लेकिन मुझे पर्सनली फिल्मों में काम करना ज्यादा अच्छा लगता है.
छोटे या बड़े परदे पर कहानियां कहने की दुनिया किस तरह बदली है?
कहानियां कहने का दौर बदला है. पहले से ज्यादा आधुनिक चीजों को फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सभी दौर का मकसद एक ही था दर्शकों को एंटरटेन करना.
आपके आने वाले प्रोजेक्ट्स, कौन-कौन से है?
अच्छी कहानियों पर आधारित फिल्में या सीरियल्स भी तो मिलने चाहिए. फिलहाल हिना खान के साथ एक फिल्म कर रही हूं.
VIDEO: स्पॉट लाइट : गोविंदा और वरुण शर्मा की नयी कॉमिक जोड़ी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं