बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है. राजकुमार राव और पत्रलेखा, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल और कई और शादियों के बाद अब अगली शादी बॉलीवुड में फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और उनकी शादी की खबरें भी कुछ समय से आ रही थी. अब फरहान के पिता प्रसिद्ध लिरिकिस्ट और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर भी दोनों की शादी को लेकर पुष्टि की.
जावेद अख्तर ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में बेटे की शादी के बारे में पूछे जाने पर कहा, हां, शादी हो रही है. शादी की तैयारियां वेडिंग प्लानर कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे. स्थिति को ध्यान में रखते हम शादी को लेकर कुछ बड़े स्तर पर करने की नहीं सोच सकते. शादी में कुछ लोग ही शामिल होंगे. माना जा रहा है कि अपने बांद्रा आवास में दोनों शादी करेंगे.
वहीं जावेद अख्तर ने शिबानी के बारे में कहा, "वह बहुत अच्छी लड़की है. हम सभी उसे बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फरहान और उनकी अच्छी दोस्ती है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट मैरिज के एक या दो दिन बाद रिसेप्शन होगी. फरहान अख्तर, शिबानी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला फार्महाउस में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ रिसेप्शन करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं