बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए मंगलवार सुबह आठ बजे से ही मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के नेतृत्व वाला महागठबंधन आगे चल रहा है. इस चुनाव के परिणाम राज्य में नीतिश कुमार (Nitish Kumar) का भी भविष्य तय करेंगे. वहीं बिहार चुनाव को लेकर फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में फराह खान अली ने तेजस्वी यादव की जीत की कामना की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव जाती है, पुराने से नए का बदलाव. फराह खान अली के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Best of luck @yadavtejashwi . May you sweep the Bihar elections and come out victorious. The people of Bihar need a change from the old to the new and I'm sure you will deliver to the people of Bihar who desperately need both better state governance and government 👍👍👍
— Farah Khan (@FarahKhanAli) November 10, 2020
फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "तेजस्वी यादव, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. उम्मीद करते हैं कि आप बिहार चुनाव (Bihar Election Result) में जीत हासिल कर विजयी होंगे. बिहार के लोगों को पुराने से नए के बदलाव की आवश्यकता है और मुझे यकीन है कि आप बिहार के लोगों की मदद करेंगे, जिन्हें बेहतर राज्य प्रशासन और सरकार दोनों की ही आवश्यकता है." बता दें कि शुरुआती रुझानों में तेजस्वी यादव के नेतृत्व का महागठबंधन 115 पर चल रहा है तो वहीं राजग 109 पर है. इसके साथ ही चिराग पासवान की पार्टी को भी 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
बिहार चुनाव को लेकर फराह खान अली (Farah Khan Ali) के अलावा प्रकाश राज और रितेश देशमुख जैसे कलाकारों ने भी ट्वीट किया. मतगणना से इतर एग्जिट पोल्स की बात करें तो अधिकांश एक्जिट पोल (Exit Polls) में राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में पांच दलों के महागठबंधन (Mahagathbandhan) को जीत हासिल होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. फिलहाल, शुरुआती रुझानों में भी महागठबंधन की स्पष्ट बढ़त दिख रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं