पीएम मोदी (PM Modi) ने लोगों से डॉक्टर, नर्स, नगर निगम के कर्मचारी, पुलिस को धन्यवाद देने के लिए जनता से थाली, ताली और शंख बजाकर उनका प्रोत्साहन बढ़ाने का आग्रह किया था. लेकिन जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) से जुड़ा हाल ही में संजय खान की बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डीएम और एसपी मिलकर जुलूस निकालते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर फराह खान अली ने अपना गुस्सा जताया है, साथ ही इन्हें मूर्खों की संज्ञा भी दी है. फराह खान अली द्वारा साझा किया गया यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
I'm dead sure the Corona virus will now spread faster with all these people who are celebrating bell ringing and thali banging.
— Farah Khan (@FarahKhanAli) March 22, 2020
Silly fools. Don't know the meaning of ISOLATION! https://t.co/fDgZTM8G3z
फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि कोरोनावायरस इन लोगों से तेजी से फैलेगा, जो घंटी बजाने और थाली पीटने का जश्न मना रहे हैं. नादान मूर्ख, आइसोलेशन का मतलब ही नहीं समझते हैं." बता दें कि फराह खान अली द्वारा साझा किया गया वीडियो पीलीभीत का है, जिसमें वहां की पुलिस और डीएम साथ मिलकर जुलूस निकालते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर जब सवाल उठाए गए तो पीलीभीत पुलिस ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जुलूस नहीं निकाला गया था. कुछ जनता चूंकि बाहर आ गई थी इसलिए भावनात्मक जुड़ाव से उन्हें वहां से हटाया गया.
More Janata Curfew #indore https://t.co/f4ZSy1Nulz
— Farah Khan (@FarahKhanAli) March 22, 2020
बता दें कि जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) से जुड़ा यह पहला वीडियो नहीं है, जहां सड़कों पर लोगों का ऐसा हुजूम देखने को मिला. वहीं, फराह खान अली (Farah Khan Ali) की बात करें तो वह अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. समसामयिक मुद्दों पर अपने विचारों को साझा करने के साथ-साथ वह कई घटनाओं पर जमकर निशाना भी साधती हैं. इससे इतर कोरोनावायरस की बात करें तो भारत में अब तक इससे संक्रमित 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं