विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

ईशा देओल ने सनी देओल की जाट पर किया ये कमेंट, वीडियो शेयर कर लोगों को किया हैरान

सनी देओल का पूरा परिवार उनकी फिल्म जाट को खूब प्यार दे रहा है. पहले धरम पाजी और अब ईशा देओल ने फिल्म की तारीफ की है.

ईशा देओल ने सनी देओल की जाट पर किया ये कमेंट, वीडियो शेयर कर लोगों को किया हैरान
ईशा देओल को पसंद आई जाट
Social Media
नई दिल्ली:

ईशा देओल अपने सौतेले भाई एक्टर सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म जाट में उनकी परफॉर्मेंस से बहुत इंप्रेस्ड हैं. ईशा ने हाल ही में दोस्तों के साथ सिनेमाघरों में फिल्म देखी और एक्शन थ्रिलर के लिए अपना सपोर्ट जाहिर किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म से एक क्लिप पोस्ट की और एक्टर के लिए अपना प्यार जताया. रविवार (20 अप्रैल) की रात ईशा के लिए मूवी नाइट थी. ईशा भाई सनी की लेटेस्ट एक्शन फिल्म जाट देखने के लिए बाहर निकलीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरीज में फिल्म की एक क्लिप पोस्ट की. स्पेशल वीडियो में, सनी को फूलों से सजी ट्रेन से उतरते देखा जा सकता है. यह स्टार का एकदम सही एंट्री शॉट लग रहा था.

ईशा ने क्लिप को एक स्पेशल नोट के साथ पोस्ट किया जिसमें लिखा था, "प्यार, प्यार और केवल प्यार भैया @iamsunny deol और मोर पावर." सनी ने ईशा की तारीफ की सराहना की और अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी भी शेयर की.

ईशा देओल ने इंस्टा पर ये स्टोरी पोस्ट की.

ईशा देओल ने इंस्टा पर ये स्टोरी पोस्ट की.

Jaat Box Office

सनी देओल की फिल्म जाट ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 102.13 करोड़ रुपये की कमाई की. जाट के मेकर्स ने सोमवार (21 अप्रैल) को फैन्स के साथ ये गुड न्यूज शेयर की. फिल्म को प्रोड्यूस माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है. यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर बॉक्स ऑफिस अपडेट शेयर किया. तेलुगु फिल्म मेकर गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी जाट अन्याय और क्रूरता से त्रस्त आंध्र के एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर भी लीड रोल में हैं. जाट ने भारत में अपने पहले हफ्ते में करीब 60 करोड़ रुपये कमाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com