एली अवराम (Elli AvrRam) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो नए-नए वीडियो के जरिए फैन्स का मनोरंजन करती हैं. उन्होंने इस दफा अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जो खूब वायरल हो रही हैं. एली अवराम (Elli AvrRam) को इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने पूरे शरीर पर चुकंदर (Beetroot) रगड़ा हुआ है. इस तरह वह चुकंदर के जरिये कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट ले रही हैं, और उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फैन्स इन तस्वीरों पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
एली अवराम (Elli AvrRam) ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा: "चुकंदर (Beetroot) की दुकान. मेरे घर पर काम करने वाली लड़की ऊषा का आइडिया है. मैम पूरी बॉडी में लगाते हैं. हमने चेहरे से शुरू किया और पूरे शरीर पर पहुंच गए. फिर कुछ देर बाद वह मुझे एलियन कहने लगी…मुझे इस बात पर खुशी हुई कि उसे काफी जानकारी है." एली अवराम की इन तस्वीरों को 93 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि एली अवराम (Elli AvrRam) का जन्म स्वीडन के स्टॉकहोम में हुआ है. एली अवराम अब मुंबई में रहती हैं और बॉलीवुड में समय-समय पर नजर आती रहती हैं. बिग बॉस एली अवराम का बड़ा ब्रेक माना जाता है. हालांकि वे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ 'किस किस को प्यार करूं' फिल्म में नजर आ चुकी हैं. एली अवराम की पहली बॉलीवुड फिल्म मनीष पॉल के साथ 'मिकी वायरस' थी. एली अवराम इसके अलावा भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एली को आखिरी बार 'मलंग' में देखा गया था। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जबकि फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू, दिशा पटानी और अनिल कपूर प्रमुख भूमिकाओं में थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं