
1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से डायरेक्शन की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बनाई, उन्हें बॉलीवुड की सबसे साफ सुथरी और पारिवारिक फिल्में बनाने का श्रेय दिया जाता है. उनकी फिल्म हम साथ साथ हैं में एक बड़ी स्टार कास्ट थी, जिसमें सलमान से लेकर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, आलोक नाथ जैसे कई सुपरस्टार्स शामिल थे. लेकिन इतनी बड़ी कास्ट होने के बाद भी सूरज बड़जात्या एक-एक सेलिब्रिटी के कमरे में जाकर उन्हें बहुत ही प्यार से शॉट समझते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म में साइड रोल करने वाली कुनिका सदानंद ने सूरज बड़जात्या के साथ फिल्म करने का अपना एक्सपीरियंस को शेयर किया.
इस डायरेक्टर के सेट पर नहीं खाता था कोई नॉनवेज
फेसबुक पर कुनिका सदानंद का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्मों के बारे में बात कर रही हैं और कह रही हैं कि सूरज जी के साथ काम करके इंसान बिगड़ जाता है. उनके सेट पर इतनी शांति और इतनी प्योरिटी होती है कि आप विश्वास नहीं करेंगे. वह हर एक एक्टर के रूम में जाकर उन्हें सीन समझाते हैं. इतना ही नहीं उनके सेट का माहौल इतना पॉजिटिव होता है कि वहां पर नॉनवेज खाना भी अलाउड नहीं है. हम साथ साथ हैं की शूटिंग की बात करते हुए उन्होंने कहा कि शायद केवल सलमान जी के यहां से नॉनवेज जाता था, वह भी अपनी वैनिटी में बैठकर खाते थे. उसके अलावा सेट पर नॉनवेज अलाउड नहीं था, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
सूरज बड़जात्या का डायरेक्शन करियर
22 फरवरी 1964 को मुंबई के एक जैन परिवार में जन्मे सूरज बड़जात्या ने 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया से अपने डायरेक्शन की शुरुआत की, जो एक सुपर डुपर हिट फिल्म रही. इसके बाद उन्होंने हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, विवाह, प्रेम रतन धन पायो जैसी पारिवारिक और ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई. उनकी फिल्मों का आधार फैमिली वैल्यूज, रिश्ते और इमोशन हैं. सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ कई फिल्में बनाई हैं. हाल ही में 2024 में 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड में ऊंचाई फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं