मशहूर भारतीय सिंगर ऋचा शर्मा (Richa Sharma) अपनी खूबसूरत आवाज और गायकी के लिए खूब जानी जाती हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई गाने गाए हैं, जो काफी प्रसिद्ध भी हुए हैं. जहां एक तरफ लोग कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इन दिनों घर में अपना समय बता रहे हैं तो वहीं ऋचा शर्मा ने लॉकडाउन में भी अपनी गायकी का खूबसूरत नमूना पेश किया है. दरअसल, ऋचा शर्मा ने लॉकडाउन में 'दंतारा' (Duntara) सॉन्ग गाया है, जिसमें हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) ने भी उनका खूब साथ दिया है. ऋचा शर्मा का यह गाना उनके यू-ट्यूब चैनल पर बीते दिन रिलीज हुआ, जिसे अब तक 35 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ऋचा शर्मा (Richa Sharma) के गाने 'दंतारा' (Duntara) में उनकी और बैंड की शूटिंग क्वारंटीन में मोबाइल के जरिए की गई है. दंतारा को जहां ऋचा शर्मा और हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuwanshi) ने साथ मिलकर गाया हैतो वहीं इसके लीरिक्स पिंकी पूनावाला ने दिये हैं. वहीं, म्यूजिक उमंग दोषी ने कंपोज किया है. इस गाने पर फैंस के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं और उनके कमेंट को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस को दंतारा सॉन्ग काफी पसंद आया. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान ऋचा शर्मा और हंसराज रघुवंशी का यह गाना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं