Dunki Box Office Collection Day 20: 21 दिसंबर को रिलीज हुई डंकी की चर्चा पूरे साल 2023 में रही. क्योंकि पहले ही पठान और जवान का तहलका बॉक्स ऑफिस पर मच चुका था, जिसके बाद फैंस को शाहरुख खान की एक ही साल में तीसरी फिल्म का इंतजार देखने को मिला. हालांकि प्रभास और प्रशांत नील की सालार से टक्कर को लेकर फैंस चिंतित रहे कि किंग खान की फिल्म इस टक्कर को सह पाएगी या नहीं. लेकिन अब लगातार कमाई ने फैंस की इस चिंता को दूर कर दिया है क्योंकि 20वें दिन भी डंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जारी है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 20वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को डंकी ने 1.30 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर भारत में कलेक्शन 219.27 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 261 करोड़ और दुनियाभर में यह आंकड़ा 430 करोड़ पार हो गया है.
रिलीज से अब तक की कमाई की बात करें तो पहले दिन डंकी ने 29.2 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 30.7 करोड़, पांचवें दिन 24.32 करोड़, छठे दिन 11.56 करोड़, सातवें दिन 10.5 करोड़, आठवें दिन 8.21 करोड़ कमाने के बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 160.22 करोड़ रहा. वहीं दूसरे हफ्ते यह कलेक्शन 46.25 करोड़ पर जा टिका, जो कि पहले हफ्ते का आधा भी नहीं था. वहीं तीसरे हफ्ते यह कलेक्शन 15 करोड़ पार होगा या नहीं ये देखने लायक होगा. जबकि सालार की कमाई 600 करोड़ पार होती दिख रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं