
Dream Girl Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी है. फिल्म के प्रदर्शन ने कुछ ही दिनों में न केवल लागत से दोगुनी कमाई की है, बल्कि लोगों के दिलों में भी खूब जगह बनाई है. रिलीज से अब तक फिल्म रोजाना धमाल मचाती नजर आ रही है. 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' के शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि फिल्म ने बीते दिन करीब 5 से 6 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस लिहाज से आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' ने अभी तक 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
देखें 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl Review)' का रिव्यू:
'इंशाअल्लाह' को लेकर सलमान खान का एक और खुलासा, फिल्म की मेकिंग को लेकर कही यह बात
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' की तूफानी कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह पहला हफ्ता पूरा होने से पहले ही 65 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. ड्रीम गर्ल की सबसे खास बात है आयुष्मान खुराना का पूजा का किरदार, जिसे लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसकी धुआंधार कमाई केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी जारी है.
IIFA Awards 2019: रणवीर सिंह को मिला बेस्ट मेल एक्टर अवॉर्ड, तो विक्की कौशल ने..-देखें Winner List
#DreamGirl is a HIT... Refuses to slow down... Eyes ₹ 70 cr+ total... Biz in Week 2 - when it faces multiple new movies - is pivotal, will give an idea of its lifetime biz... Fri 10.05 cr, Sat 16.42 cr, Sun 18.10 cr, Mon 7.43 cr, Tue 7.40 cr. Total: ₹ 59.40 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 18, 2019
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल (Dream Girl)' को राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) ने डायरेक्ट किया है. 'ड्रीम गर्ल' से पहले आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी (2017)', 'शुभ मंगल सावधान (2017)', 'अंधाधुन (2018)', 'बधाई हो (2018)' और 'आर्टिकल 15 (2019)' जैसी धांसू फिल्में दे चुके हैं, और अब इस फिल्म से भी उम्मीदें काफी बढ़ी हुई थीं.
देखें Video:
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं