Diwali 2023: पांच दिन का दीपोत्सव (Deepotsav) अब अपने पूरे शबाब पर है. हर साल कार्तिक माह की जब अमावस्या आती है, तब दीपावली (Diwali Celebration) मनाई जाती है. इस साल ये तिथि 12 नवंबर को पड़ रही है जिसका समय दोपहर में 2 बजकर 43 मिनट से शुरु हो रहा है. ये तिथि 13 नवंबर तक जारी रहेगी. (Diwali 2023 Puja Shubh Muhurt) इस दिन माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) और भगवान गणेश के पूजन के विधान के साथ ही घर को दीपों से रोशन किया जाता है. पूरे देश की तरह बॉलीवुड के सितारे भी दीपों से सजा ये त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. बीते साल सितारों (Bollywood Stars) ने किस अंदाज में मनाई दीपावली वो देखने से पहले जान लें इस साल की दिवाली का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
12 नवंबर को पड़ रही दीपावली पर पूजन का शुभ मुहूर्त है शाम 5 बजकर 38 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 35 मिनट तक. इस समय पूजन न कर सकें तो 12 नवंबर को ही रात 11 बजकर 35 मिनट से लेकर रात के ही 12.32 तक निशिता काल मुहूर्त है जब पूजन कर सकते हैं.
कैसे करें दिवाली पूजा
पूजन के लिए भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा एक पटे पर रख लें. अधिकांश लोग दिवाली पूजन में गुजरिया भी रखते हैं. गुजरिया के दिये जलाने के साथ ही कुछ और दिये जला लें. भगवान को टीका करें, कमल का पुष्प अर्पित करें और भोग लगाने के बाद आरती करें. इसके बाद पूरे घर को दीपों से रोशन कर दें.
सितारों की दीपावली
सोनम कपूर ने भी अपने खास दोस्तों के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. जिसमें मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर एक साथ दिखे. इसके अलावा शनाया कपूर, अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और एकता कपूर भी नजर आए.
दिवाली पार्टी में अपने खूबसूरत साड़ी लुक से शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना ने भी सबके होश उड़ा दिए थे. इस पार्टी में भी कई सितारे शामिल हुए.
इस साल की तरह पिछले साल भी मनीष मल्होत्रा ने दीपावली की पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. ये महफिल फिल्मी सितारों से सजी नजर आई. एक साथ इकट्ठा हुए इतने सितारे को देखकर ऐसा लगा मानो दिवाली से पहले ही दिवाली के जगमगाहट दिखाई दे रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं