अभिनेत्री से नेता बनीं दिव्या स्पंदना की मौत की खबर हाल ही में सोशल मीडिया पर छाई रही. बुधवार को दिव्या स्पंदना के निधन की खबर हर ओर चर्चा में रही. ऐसे में अब खबर आ रही है कि दिव्या स्पंदना की मौत की खबर झूठी थी. कई न्यूज आउटलेट्स ने इस अफवाह को खारिज किया और बताया कि कांग्रेस नेता जिंदा हैं और फिलहाल जिनेवा के दौरे पर हैं. बीते दिनों जब #DivyaSpandana ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा, तब फैन्स चिंतित हो गए. हालांकि, एक पत्रकार ने बताया कि उनकी दिव्या से बात हुई है और वे जीवित हैं.
जर्नलिस्ट धन्या राजेंद्रन ने अपने एक पोस्ट में कहा, "अभी @दिव्या स्पंदना से बात हुई. वह जिनेवा में हैं, कॉल आने तक शांति से सो रही थीं. इस तरह की गैर जिम्मेदार खबर फैलाने वाले व्यक्ति और न्यूज एजेंसी पर शर्म आती है. #दिव्यास्पंदना". धन्या राजेंद्रन वहीं अपने एक ट्वीट में लिखती हैं, "यह सबसे अजीब बातजीत थी. मैं कॉल करती रही और उन्होंने पहली कुछ कॉल्स नहीं उठाई. मैं घबरा गई थी. आखिरकार उन्होंने कॉल उठाई और मुझे कहना पड़ा- मुझे खुशी है कि आप जीवित हैं. उन्होंने कहा कि कौन बोल रहा है कि मेरी मौत हो गई है".
It was really the strangest conversation, kept calling @divyaspandana and she didnt pick first few times and naturally I was panicking. Finally she did and I had to say-I am glad you are alive, She is like who the hell is saying I died! #DivyaSpandana
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) September 6, 2023
Just spoke to @divyaspandana. She is in Geneva, was sleeping peacefully till calls came in. Whoever the irresponsible person was who tweeted this and the news organisations that put it out as news flash, shame on you. #DivyaSpandana
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) September 6, 2023
It's not her who passed away, Kannada actor Vijay Raghavendra's wife Spandana who passed away. Not to post anything you know. It's misleading the audience and getting reach in worst way for media.#Divyaspandana #FakeNews
— Amal Krishna (@iamamalkrishna) September 6, 2023
©️ copied pic.twitter.com/woHE8jgOrl
हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि मौत की अफवाहें कहां से उड़ीं. अमर कृष्णा नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, "उनका नहीं, कन्नड़ अभिनेता विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना का निधन हो गया. जब आपको पता ना हो तो पोस्ट ना करें. इससे लोग गुमराह होते हैं और मीडिया तक सबसे खराब तरीके से पहुंच बनाते हैं".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं