विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2024

दिव्या भारती की दिल का क्या कसूर से रातों रात स्टार बन गए थे पृथ्वी, 34 साल में ट्रांसफॉर्मेशन की पहचानना हुआ मुश्किल

पृथ्वी ने दिव्या भारती के साथ फिल्म दिल का क्या कसूर है से डेब्यू किया था. इस फिल्म के रिलीज होते ही पृथ्वी स्टार बन गए थे. उन्हें रातोंरात खूब शोहरत मिल गई थी.

दिव्या भारती की दिल का क्या कसूर से रातों रात स्टार बन गए थे पृथ्वी, 34 साल में ट्रांसफॉर्मेशन की पहचानना हुआ मुश्किल
दिल का क्या कसूर से रातों रात स्टार बन गए थे पृथ्वी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो आते ही इंडस्ट्री में छा गए थे. इन्हें रातोंरात स्टारडम मिल जाता है. कुछ सेलेब्स इसे बरकरार रख पाते हैं तो कुछ फ्लॉप हो जाते हैं. ऐसे ही एक एक्टर हैं पृथ्वी. पृथ्वी ने दिव्या भारती के साथ फिल्म दिल का क्या कसूर है से डेब्यू किया था. इस फिल्म के रिलीज होते ही पृथ्वी स्टार बन गए थे. उन्हें रातोंरात खूब शोहरत मिल गई है. पृथ्वी अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. वो फिल्मों में कम नजर आते हैं लेकिन अब उनको पहचान पाना मुश्किल हो गया है क्योंकि एक्टर का लुक एकदम बदल गया है.

पृथ्वी का हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

पृथ्वी को दिल का क्या कसूर है के बाद लीड रोल मिलना बंद हो गए थे. जिसकी वजह से वो सिर्फ साइड रोल ही कर रहे थे. साइड रोल करने की वजह से धीरे-धीरे उनका करियर खत्म ही हो गया. जहां पृथ्वी की इमेज चॉकलेटी बॉय वाली थी वो अब बिल्कुल चेंज हो चुकी है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. इन फोटोज को देखकर आप पृथ्वी को पहचान नहीं पाएंगे.

फैंस को अभी भी याद हैं पृथ्वी

पृथ्वी के पोस्ट पर फैंस कमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. वो ढेर सारे कमेंट करते रहते हैं. एक फैन ने लिखा- 90 के दौर से सबसे हैंडसम एक्टर, मैंने आपकी फिल्में देखी हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- दुनिया का किंग.

पृथ्वी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में फैंस को जानकारी देते रहते हैं. पृथ्वी ने हाल ही में अपने एक प्रोजेक्ट की फैंस को जानकारी दी थी. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ फोटो शेयर करके बताया था कि वो पंचगनी में अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. फैंस को उन्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार रहता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com