विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2022

निर्देशक नाग अश्विन ने 'प्रोजेक्ट K' के लिए आनंद महिंद्रा से सहायता मांगी

अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत भारत की अपनी तरह की पहली साइंस-फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग जोरों से चल रही है. फिल्म के मेकर्स इस फिल्म में भविष्य के लिए बड़े विचारों को प्रेरित करने की राह पर हैं

निर्देशक नाग अश्विन ने 'प्रोजेक्ट K' के लिए आनंद महिंद्रा से सहायता मांगी
'प्रोजेक्ट K' के लिए आनंद महिंद्रा से सहायता मांगी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत भारत की अपनी तरह की पहली साइंस-फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग जोरों से चल रही है. फिल्म के मेकर्स  इस फिल्म में भविष्य के लिए बड़े विचारों को प्रेरित करने की राह पर हैं जी हां, फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने अपने ट्विटर हैंडल पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से संपर्क किया और भविष्य में इंजीनियरिंग में उनकी सहायता के लिए अनुरोध किया. प्रतिभाशाली फिल्म मेकर ने खुलासा किया कि फिल्म की टीम आज की तकनीक से परे कुछ वाहन बना रही है और वह बिजनेस मैग्नेट से मदद चाहते है जो प्रौद्योगिकी के पारिस्थितिकी तंत्र में अपनी प्रगति के लिए जाने जाते हैं.

फिल्म मेकर नाग अश्विन ने ट्वीटर पर लिखा कि "प्रिय आनंद महिंद्रा सर, हम मिस्टर बच्चन, प्रभास और दीपिका के साथ एक बड़ी भारतीय साइंस-फिक्शन फिल्म 'ProjectK' बना रहे है, इस फिल्म में जिस दुनिया को दिखाया जाना है उसके लिए हम कुछ गाड़ियां तैयार कर रहे हैं, जो अपने आप में अनोखी और आज की तकनीकी से आगे है, अगर ये फिल्म वैसा करिश्मा करती है जैसा हमने सोचा है , तो यह हमारे देश के लिए गर्व की बात होगी. मैं आपकी बहुत प्रशंसा करता हूं सर, हमारे पास योग्य इंजीनियरों और डिजायनरों की प्रतिभाशाली पूरी एक भारतीय टीम है, लेकिन इस प्रोजेक्ट का स्तर इतना बड़ा है कि इसमें हमें आपकी मदद की जरूरत  है. इतनी बड़ी फिल्म बनाने का प्रयास आज से पहले कभी नहीं हुआ है और हमें बहुत ख़ुशी होगी कि आप इस भविष्य को गढ़ने में हमारी मदद करें.  

जवाब में महिंद्रा ने ट्वीट किया, 'नाग अश्विन आपके भविष्य की गाड़ियों के सपने में मदद करने के मौके के लिए मैं कैसे मना कर सकता हूं , मुझे भरोसा है हमारे चीफ ऑफ़ ग्लोबल प्रोडक्ट डेवलपमेंट वेलु महिंद्रा आपकी मदद करेंगे.  वेलु ने @xuv700 को डेवलप करके पहले ही भविष्य की दुनिया में अपना कदम रख दिया है.' 

पिछले 50 सालों से फिल्म निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित, नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म के माध्यम से भविष्य की तकनीक को देखने को लिए तैयार हो जाइये.  इस अद्भुत यूनिवर्स को देखना बहुत ही रोमांचक होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com