विज्ञापन
This Article is From May 19, 2025

राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी से जब डिंपल कपाड़िया को बाहर जाने को कहा गया, अंजू महेन्द्रू बोलीं- ऐसा उन्होंने ऐसा दिखावा...'

Rajesh Khanna Birthday Party: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चा में रहा. जहां अंजू को उन्होंने मेहमानों को बुलाने की जिम्मेदारी दी तो डिंपल कपाड़िया को इनवाइट नहीं किया गया. 

राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी से जब डिंपल कपाड़िया को बाहर जाने को कहा गया, अंजू महेन्द्रू बोलीं- ऐसा उन्होंने ऐसा दिखावा...'
अंजू महेन्द्रू ने नहीं दिया था डिंपल को राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी का न्योता
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना का डिंपल कपाड़िया और अंजू महेन्द्रू के साथ लव ट्रायएंगल किसी से छिपा नहीं है. सिनेमा प्रेमी जानते हैं कि डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले राजेश खन्ना का रिश्ता अंजू महेन्द्रू से था. हालांकि शादी के बाद वह दूर हो गए. लेकिन डिंपल कपाड़िया से जब सुपरस्टार अलग हुए तो उनकी जिंदगी में अंजू फिर आईं और वह उनका ख्याल रखने लगीं. इसी दौरान का एक किस्सा काफी चर्चा में रहा था. जब राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी (Rajesh Khanna Birthday Party) में अंजू महेन्द्रू ने डिंपल कपाड़िया को न्योता नहीं दिया था. 

कहा गया कि राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी की जिम्मेदारी अंजू को मिली और उन्होंने मेहमानों को न्योता दिया. लेकिन उन्होंने जान बूझकर कपाड़िया फैमिली को नहीं बुलाया. हालांकि राजेश खन्ना को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने डिंपल कपाड़िया से माफी मांगी और पार्टी में आने के लिए कहा. इसके बाद जब पार्टी में एक्ट्रेस पहुंची तो उन्होंने अंजू महेन्दू पर ताना कसा. इसके बारे में अंजू ने कहा, "राजेश खन्ना की जन्मदिन पार्टी में उन्होंने ताने वाले लहजे में मुझसे पूछा कि क्या वह अंदर आ सकती हैं. मैं भी अपना आपा खो बैठी और मैंने कहा, 'अगर आपको आमंत्रित किया गया है, तो ज़रूर, अगर नहीं, तो कृपया वापस जाइए."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले राजेश खन्ना ने अंजू को प्रपोज किया था. लेकिन एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर होने के चलते यह प्रपोजल ठुकरा दिया, जिसके चलते दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी करने का फैसला किया. अंजू ने एक बार बताया था कि पहली मुलाकात के बाद उनके और डिंपल कपाड़िया के बीच किस तरह से चीजें बदल गईं. उन्होंने कहा, "जब राजेश और मैं पहली बार उनसे मिले, तो डिंपल ने हमें अंकल और आंटी कहा और फिर मैंने अचानक उनके रवैये में बदलाव देखा. वह मासूम होने का दिखावा करती थीं, लेकिन वह मुझ पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करती थीं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com