पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों किसान आंदोलन (Farmer Protest) को हर तरह से अपना समर्थन देते हुए नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर किसान मुद्दे को लेकर आए दिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ के बीच जुबानी जंग देखने के मिल जाती है. कुछ समय पहले दिलजीत किसान आंदोलन का समर्थन करने सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे थे. जहां से दिलजीत की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी. एक बार फिर से दिलजीत का एक ट्वीट इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. जिसपर फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Terian Tu Janey Baba ????????
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 17, 2020
Eh Rab Lok Ena Nu Terrorist Lagde Ne ????????
Insaniyat Naam Di V Koi Cheez Hundi aa Yaar.. pic.twitter.com/TownelIciR
दिलजीत दोसांझ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. सिंगर ने ट्वीट करते हुए लिखा- तुम्हारी तुम ही जानो...यह भगवान जैसे लोग तुम्हें आतंकवादी लगते हैं...इंसानियत नाम की भी कोई चीज होती है या यार. दिलजीत के इस ट्वीट पर अब तक 3 हजार से ज्यादा रिट्वीट आ चुके हैं.
मैं चाहती हूँ कि @diljitdosanjh और @priyankachopra जी जो किसानों केलिये लोकल क्रांतिकारियों की भूमिका में दिखे कम से कम एक विडीओ की माध्यम से किसानों को ये तो बताएँ की उनको विरोध किस बात का करना है,दोनों किसानों को भड़काकर ग़ायब हो गए हैं, और देखो किसानों की और देश की ये हालत है। https://t.co/k6G8YRVItQ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 16, 2020
हाल ही दिलजीत (Diljit Dosanj) का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि, कौन है जो यह फैसला करेगा कि कौन राष्ट्रभक्त है और कौन नहीं है. आपको बता दें कि यह ट्वीट कंगना रनौत के ट्वीट के जवाब में सिंगर ने किया था. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा दोनों किसानों को भड़काकर गायब हो गए हैं. और देखों किसानों की और देश की यह हालत है.
Disappeared Wala Tan Bulekha Hee Kadh Deo..
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2020
Naley Kon Desh Premi Te Kon Desh Virodhi Eh Decide Karn Da Hakk Ehnu Kiney De Ta ?
Eh Kithey Di Authority aa ?
Farmers Nu Desh Virodhi Kehn ton Paihlan Sharm Kar Lao Koi Maadi Moti.. https://t.co/4m4Ysgv7Qh
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं