
Soorma में संदीप सिंह के किरदार में दिलजीत दोसांझ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिलजीत दोसांझ ने ऐसे की थी तैयारी
हॉकी का किया अभ्यास
सच्ची घटना पर आधारित है 'सूरमा'
Soorma : दिलजीत दोसांझ की 'सूरमा' इश्क और हॉकी के बीच बुलंद हौसलों की इंस्पिरेशनल स्टोरी है
फ़िल्म के सीन में दिलजीत रिहैब और थेरैपी से गुज़रते हुए नज़र आएंगे. फिल्म में वास्तविकता दिखाने के लिए, अभिनेता ने सीन शुरु करने से पहले ओलंपियन से मुलाकात की ताकि वह व्हीलचेयर से संबंधित हिस्सों को बखूबी समझ सकें. फ़िल्म में संदीप सिंह की भूमिका निभा रहे दिलजीत को न केवल पूर्व कप्तान द्वारा प्रशिक्षित किया गया है बल्कि उनके जैसे दिखने के लिए दिलजीत को शारीरिक परिवर्तन से भी गुज़रना पड़ा.
देखें ट्रेलर-
'सूरमा' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, बोले- 'संदीप सिंह के साथ ऐसा हुआ, नहीं पता था..'
"सूरमा" में संदीप सिंह के संघर्ष और हॉकी किंवदंती बनने के उनके सफ़र को वास्तविकता देने के लिए, फ़िल्म को संदीप के होमटाउन शाहबाद में फ़िल्माया गया है. जाबाज़ खिलाड़ी संदीप ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी हार नहीं मानी और मैदान पर अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी. संदीप की कहानी इतनी प्रेरणादायक है कि उनके जीवन पर एक बॉलीवुड बॉयोपिक बनाई जा रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं