विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

नए साल पर मक्का गए थे शाहरुख खान ? क्या है वायरल तस्वीर का सच

शाहरुख खान और उनके परिवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी. क्या आप इस तस्वीर का सच जानते हैं ?

नए साल पर मक्का गए थे शाहरुख खान ? क्या है वायरल तस्वीर का सच
नए साल पर शाहरुख की फर्जी फोटो वायरल
नई दिल्ली:

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. खासतौर से सेलेब्स के मामले में ये काफी ज्यादा बढ़चढ़ कर इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ के लिए ये बहुत ही घातक भी साबित हुआ है. यूके और दूसरे देशों में की गई स्टडी में पाया गया है कि हजारों पॉपुलर लोग डीपफेक पोर्नोग्राफी के शिकार हुए हैं और AI का इस्तेमाल करके बनाए गए डिजिटल रूप से एडिटेड वीडियो के चलते बहुत परेशानियां झेलीं. भारत में भी रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और आमिर खान के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए. डीपफेक का लेटेस्ट शिकार शाहरुख खान हैं जिन्हें कथित तौर पर मक्का की तस्वीरों में उनकी पत्नी गौरी और बेटे आर्यन के साथ "देखा" गया है.

ये तस्वीरें सबसे पहले नए साल के आसपास सामने आईं साथ ही दावा किया गया कि शाहरुख और उनका परिवार साल के पहले दिन मक्का गए थे. तस्वीरों में शाहरुख, गौरी और आर्यन मक्का में भव्य मस्जिद के सामने दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को जल्द ही कई आउटलेट्स ने उठाया और सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए पोस्ट किया. लेकिन जल्द ही यह पता चला कि तस्वीर फर्जी थी और AI का इस्तेमाल करके बनाई गई थी. कुछ इंस्टाग्राम हैंडल ने फोटो पोस्ट करते हुए साफ तौर पर बताया कि इसे AI का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं - गौरी

2005 में करण जौहर के शो कॉफी विद करण में बतौर मेहमान पहुंचीं गौरी खान ने अपने घर में आपसी सम्मान और सद्भाव के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, "एक बैलेंस है. मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बन जाऊंगी. मैं इसमें विश्वास नहीं करती. हर कोई एक अलग व्यक्ति है और अपने धर्म का पालन करता है. बेशक आपसी सम्मान होना चाहिए - शाहरुख कभी मेरे धर्म का अपमान नहीं करेंगे और मैं उनके धर्म का अपमान नहीं करूंगी."

शाहरुख ने भी एक्स पर '#AskSRK' सेशन में अपने रिश्ते के बारे में बात की. एक फैन ने किंग खान से पूछा: "एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी का राज क्या है? #askSRK." इस पर शाहरुख खान ने प्यार से जवाब दिया, "गौरी का दिल और दिमाग सबसे सरल है. उसने हम सभी को परिवार और प्यार की अच्छाई पर विश्वास दिलाया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com